दो साल में पूरा होगा आठ लेन लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेस वे: 4270.03 करोड़ रुपये का टेंडर
राजधानी लखनऊ से कानपुर महानगर के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग पहले से है। लखनऊ से कानपुर के बीच भारतीय रेलवे 12 मेमू ट्रेनों को चला रहा है। अब उसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर आठ लेन का एक्सप्रेस-वे बनाया जाएगा।
4270.03 करोड़ रुपये के इस टेंडर को इसी हफ्ते खुलना है। आपको बता दे कि लखनऊ से कानपुर की दूरी मात्र 30 से 40 मिनट में पूरी हो सकेगी। इसके पीछे सबसे बड़ा कारण 18 किमी. का एलीवेटेड रूट और उसके बाद 45 किमी. का ग्रीन फील्ड का नया रूट प्रस्तावित है। इस प्रस्ताव को आने वाले दो साल में पूरा करने की तैयारी की जा रही है। इस लेन को भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने एनइ छह का दर्जा दिया है।
इस एक्सप्रेस वे को शहीद पथ के पास एनएच 27 के जंक्शन से प्रारम्भ किया जाएगा, जो बनी होते हुए कांठा और अमरसास को आपस में जोड़ेगा। इसके बाद कानपुर के निकट एनएच 27 के जंक्शन को जोड़ने की भूमिका निभाएगा।
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के इस काम से लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट से निकलने वाला ट्रैफिक सीधे एलीवेटेड रोड पर चढ़ सकेगा, और बनी के आगे उतरकर नए ग्रीन फील्ड पर बन रहे रूट पर जा सकेगा।
शहीद पथ व आलमबाग से आने वाला ट्रैफिक भी सीधे एलीवेटेड से निकल पायेगा। और सरोजनी नगर, बंथरा, बनी कस्बे में लगने वाले जाम व स्थानीय बाजार से लगने वाले जाम में नहीं फंसना पड़ेगा और इससे लोगो को काफी राहत मिलेगी। इससे वाहनों की रफ्तार जो कस्बों में आकर धीरे हो जाती थी और जहां कानपुर का सफर दो घंटे से अधिक होता था, वहीं अब 30 से 40 मिनट में ही पूरा हो जायेगा। इस रूट पर एक टोल प्लाजा जरूर पड़ेगा।
मोहम्मद शारिक सिद्दीकी
Sandhya Halchal News