Sitapur: छात्रों ने कॉलेज परिसर में घुसकर खेला मौत का खेल, प्रिंसिपल के सीने में एक के बाद एक दागी तीन गोलियां

Sitapur: छात्रों ने कॉलेज परिसर में घुसकर खेला मौत का खेल, प्रिंसिपल के सीने में एक के बाद एक दागी तीन गोलियां

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के सीतापुर (Sitapur) ज़िले में छात्रों द्वारा कॉलेज में घुसकर प्रिंसिपल को गोली मारने का मामला सामने आया है, वहीं इस मामले का सीसीटीवी (CCTV) फुटेज भी सामने आया है. जिसमें देखा जा सकता है कि, छात्र गुरविंदर हाथ में अवैध तमंचा लेकर प्रिंसिपल राम सिंह वर्मा को दौड़ा रहा है। गोली मारने के बाद छात्र गुरविंदर प्रिंसिपल को पकड़ लेता है और दोनों के बीच हाथापाई होने लगती है. इस दौरान कालेज में मौजूद छात्र छात्राएं डर के मारे भागने लगते हैं. मारपीट में गुरविंदर तमंचे की बट से भी प्रिंसिपल राम सिंह वर्मा पर वार करता है. इसी बीच मौजूद कॉलेज का एक शख्स हाथ में लाठी लेकर छात्र गुरविंदर को मारने दौड़ता है, जिसे देख गुरविंदर असलहा लहराते हुए घटनास्थल से भाग जाता है. 

आपको बता दें कि, आज सुबह जब आदर्श रामस्वरूप विद्यालय इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल राम सिंह वर्मा कॉलेज में जा रहे थे, तभी छात्र गुरविंदर ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, फायरिंग के दौरान प्रिंसिपल राम सिंह को 3 गोली लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गये. जिसके बाद राम सिंह को अस्पताल में भर्ती कराया गया.

समी अहमद