Lucknow: ग्रैविटी कोचिंग सेंटर में लगी आग, दूसरी मंजिल पर फंस गए बच्चे,
राजधानी लखनऊ (Lucknow) के हजरतगंज (Hazratganj) स्थित होटल लेवाना सुइट्स (Hotel Levana Suites) में लगी भीषण आग के बाद मंगलवार को ग्रैविटी कोचिंग सेंटर (Gravity Coaching Center) में आग लग गई. जिस समय हादसा हुआ दूसरी मंजिल पर क्लास चल रही थी, और यहां करीब 100 छात्र-छात्राएं मौजूद थे.
आपको बता दे कि, मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे बिजली के पैनल में धमाका हुआ और आग लग गई. आग लगते ही भगदड़ मच गई। बिल्डिंग की सीढ़ियां इतनी संकरी थी कि ज्यादातर बच्चे ऊपर ही फंस गए। सूचना मिलने पर पहुंची दमकल गाड़ियों (Fire Brigade) ने किसी तरह बच्चों को बाहर निकालकर उनकी जान बचाई।
घटना की जानकारी मिलते ही लखनऊ पुलिस कमिश्नर एसबी शिरडकर (Lucknow Police Commissioner SB Shirdkar) घटनास्थल पहुंचे और बिल्डिंग का निरीक्षण करने के बाद मीडिया (Midea) से कहा कि, "बिल्डिंग का निर्माण कमर्शियल यूज के लिहाज से नही किया गया है. अग्निशमन के कोई इंतजाम भी नही किए गए हैं। बिल्डिंग को सील किया जाएगा"
उन्होंने बताया कि, बिल्डिंग में छोटे-छोटे कमरों में क्लास चल रही है. खिड़कियां और एमरजेंसी एक्जिट (Emergency Exit) भी नहीं हैं. उन्होंने शहर में संचालित हो रहे सभी शैक्षिक संस्थानों (Educational Institutions) की जांच के निर्देश दिए हैं.
मोहम्मद अनवार खान
Sandhya Halchal News