गुंडों की तरह पुलिस द्वारा बुजुर्ग को पीटने का वीडियो वायरल: पुलिसकर्मी सस्पेंड
मध्यप्रदेश के जबलपुर में एक पुलिसकर्मी एक बुजुर्ग को बेरहमी से पीटने व उल्टा लटकाने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
इस वीडियो के सामने आने के बाद रेलवे प्रशासन हरकत में आ गया है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस डिपार्टमेंट और रेलवे में हड़कंप मच गया.
रिपोर्ट्स के मुताबिक यह वीडियो जबलपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 5 का है और जो पुलिसकर्मी बुजुर्ग की पिटाई कर रहा है उनका नाम अनंत मिश्रा है.
वीडियो वायरल होने के बाद अनंत मिश्रा को सस्पेंड कर दिया गया है.जानकारी के अनुसार बुजुर्ग की पिटाई का वायरल हो रहा वीडियो 27 जुलाई का है.
शुरुआती जांच में पता चला कि जिस शख्स की अनंत मिश्रा पिटाई कर रहे थे उसने शराब पी हुई थी, और वह प्लेटफॉर्म पर मौजूद लोगों से बदसुलूकी कर रहा था.
जब कॉन्स्टेबल ने उस शख्स को रोकना चाहा तो वह पुलिसकर्मी से ही उलझने लगा जिसके बाद पुलिसकर्मी ने उसके साथ मारपीट की.
आपको बता दे कि आरोपी कॉन्स्टेबल को भी सस्पेंड कर दिया गया है.
वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पूरा मामला पुलिस के सीनयर अफसरों के संज्ञान में आया. जिसके बाद एक्शन लेते हुए अनंत मिश्रा को सस्पेंड कर दिया गया.
जानकारी के अनुसार अनंत मिश्रा मध्यप्रदेश के रीवा के रहने वाले हैं. और जिस वक्त यह घटना हुई उस वक्त वह ट्रेन के जरिए जबलपुर से रीवा जा रहे थे.
महिमा शर्मा
Sandhya Halchal News