Noida: निर्माणाधीन बाउंड्री की दीवार गिरी, चार मज़दूरों की मौत, 7 हुए घायल

Noida: निर्माणाधीन बाउंड्री की दीवार गिरी, चार मज़दूरों की मौत, 7 हुए घायल

नोएडा (Noida) सेक्टर 21 में निर्माणाधीन बाउंड्री की दीवार गिरने से चार मजदूरों की मौत हो गई. नोएडा के डीसीपी हरीश चंदर (DCP Harish Chander) ने बताया कि सुबह 9:40 पर याह हादसा हुआ है. जहा पर 12 मजदूर काम कर रहे थे, जो दीवार गिरने से मलबे के नीचे दब गए जिसमे 4 मजदूरों की मौत हुई. उन्होंने बतया कि, बाउंड्री वॉल के नीचे नाले में सफाई का कार्य चल रहा है. इसी दौरान बाउंड्री वॉल नीचे आ गई. जिसपर लीगल एक्शन लिया जा रहा है.

आपको बता दे कि, सभी मजदूर बदायूं (Badaun) के रहने वाले हैं. बचाव कार्य में बुलडोजर का इस्तेमाल कर मलवे को हटाया गया. हादसे की सूचना प्राप्त होते ही पुलिस और प्रशासन (Police and Administration) ने मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य को अंजाम दिया.

सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने जनपद गौतमबुद्धनगर (GautamBudh Nagar) में दीवार गिरने से हुई जनहानि पर शोक जताया है. मुख्यमंत्री जी ने वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर तत्काल पहुंचकर घटनास्थल पर राहत बचाव कार्य संचालित करने के निर्देश दिए हैं.


मोहम्मद अनवार खान