Ayodhya: माझा जमथरा क्षेत्र में पुलिस और बदमाश के बीच हुई मुठभेड़, बदमाश के पैर में लगी गोली
जबरन धर्मपरिवर्तन कराने के मामले में अलर्ट अयोध्या पुलिस (Ayodhya Police) ने ईनामिया बदमाश (Prize Rogue) को धर दबोचा। पुलिस मुड़भेड़ में 10,000 का इनामी अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया है। जबरन धर्म परिवर्तन और लूट का आरोपी निसार (Nisar) उर्फ राजू (Raju) पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गया। पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में बदमाश के पैर में गोली लग गई। आपको बता दें, देर रात माझा जमथरा (Majha Jamthara) क्षेत्र में पुलिस से मुठभेड़ हुई।
एसएसपी प्रशांत वर्मा (SSP Prashant Verma) के मुताबिक बदमाश निसार ने पुलिस पर फायरिंग की थी। घेराबंदी के बाद जवाबी कार्रवाई में बदमाश को गोली लगी। आरोपी के पास से अवैध हथियार (Illegal Weapons) और जीवित कारतूस (Cartridge) भी बरामद हुए। अयोध्या के डिप्टी एसपी राजेश तिवारी (SP Rajesh Tiwari) के नेतृत्व में कोतवाली अयोध्या (Kotwali Ayodhya) और थाना कैंट पुलिस (Thana Cantt Police) की ज्वाइंट टीम को बदमाश निसार को गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली।
बमबम यादव
Sandhya Halchal News