Bihar: सिवान में पुलिस और अपराधियों के बीच हुई मुठभेड़, फायरिंग में एक जवान की मौत

Bihar: सिवान में पुलिस और अपराधियों के बीच हुई मुठभेड़, फायरिंग में एक जवान की मौत

मंगलवार की देर रात बिहार (Bihar) के सीवान (Siwan) जिले में शराब को लेकर छापेमारी (Raid) करने गई पुलिस टीम (Police Team) पर अपराधियों ने फायरिंग कर दी। इस दौरान गोली लगने से एक पुलिस जवान की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि घटना सिसवन (Siswan) थाना क्षेत्र के ग्यासपुर (Gyaspur) की है। सिसवन थानाध्यक्ष राजेश कुमार (Rajesh Kumar) चार जवानो के साथ शराब की सूचना पर छापेमारी के लिए थाना से निकले और ग्यासपुर गांव के पास एक शराब अभियुक्त के घर छापेमारी की।

लौटते समय ग्यासपुर बाजार के पास कुछ युवक संदिग्‍ध स्थिति में दिखे। पुलिस ने पूछताछ का प्रयास किया तो वे भागने लगे। शंका होने पर पुलिस ने भी उनका पीछा किया तो अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग के दौरान बिहार पुलिस का जवान बाल्मीकि यादव (Balmiki Yadav) की गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक ग्रामीण जो अपने घर के बाहर सोया था उसे भी गोली लग गई। परिजन घायल ग्रामीण को सदर अस्पताल (Sadar Hospital) ले गए। जहां उसका इलाज चल रहा है।

बिहार पुलिस जवान की मौत के बाद पुलिस विभाग में अफरातफरी मच गई। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने कहा, 'शराब के क्रम में गोली चली है, फिलहाल बाल्मीकि यादव के शव को पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।'

हेमलता बिष्ट