Lucknow: मुख़्तार अंसारी गैंग के शार्प शूटर समेत 3 अपराधी धरे गए, विशेष वारदात को अंजाम देने आये थे लखनऊ

Lucknow: मुख़्तार अंसारी गैंग के शार्प शूटर समेत 3 अपराधी धरे गए, विशेष वारदात को अंजाम देने आये थे लखनऊ

यूपी की राजधानी लखनऊ (Lucknow) के अलीगंज (Aliganj) इलाके में बीते गुरुवार की रात को मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) गैंग के शूटर और एसटीएफ (STF) के जवानो में मुठभेड़ हो गई. जिसमे मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) की गैंग का शूटर दिग्विजय यादव (Digvijay Singh) उर्फ रवि (Ravi) जिस पर 25000 रुपये का ईनाम था. उसको एसटीएफ (STF) के जवानो ने गोली मार कर घायल कर दिया जिसके बाद घायल शूटर को हिरासत में ले लिया गया है.  

आपको बता दें कि दिग्विजय यादव पर गाजीपुर (Gazipur) में रहने वाले पत्रकार राजेश मिश्रा (Rajesh Mishra) की हत्या का आरोप था. एसटीएस (STF) की टीम ने दिग्विजय यादव व उसके तीन अन्य साथियो को हुई मुठभेड़ में धर दबोचा, उसके साथियो उत्कर्ष यादव (Utkarsh Yadav), उमेश यादव (Umesh yadav), रवि यादव (Ravi Yadav) के पास से 3 तमंचे बरामद किए गए हैं. एसटीएफ की माने तो ये सभी अपराधी किसी विशेष वारदात को अंजाम को देने के लिए राजधानी लखनऊ आये थे. 

एसटीएफ के डिप्टी एसपी धर्मेश कुमार शाही (Dharmesh Kumar Shahi) ने जानकारी देते हुए बताया कि, ‘दिग्विजय गाजीपुर में रहने वाले पत्रकार राजेश मिश्रा (Rajesh Mishra) की हत्या का मोस्ट वांटेड अपराधी है. इस अपराधी पर आजमगढ़ (Azamgarh Police) पुलिस ने 25,000 रुपए का इनाम देने की घोषणा की थी. एसटीएफ (STF) की टीम को रात में मिली सुचना के आधार पर एसटीएफ की टीम ने अलीगंज (Aliganj) इलाके में सभी बदमाशों को धर दबोचा। ये सभी बदमाश रात को किसी वारदात को अंजाम देने के इरादे से घूम रहे थे। साथ ही आपको बताते चलें कि रात में तकरीबन 10 बजे केंद्रीय विद्यालय (Central School) के सामने पार्क के पास कार में चार संदिग्ध युवक घूमते दिखाई पड़ते है. जब एसटीएफ की टीम ने उन्हें रोकने का प्रयास करा तो चारो संदिग्ध कार रोकने के बजाये कार को भगाने लगे. तभी एसटीएफ की टीम और स्थानीय पुलिस ने घेराबंदी की जिससे अपराधी कार से उतरकर भागने लगे और फायरिंग करने लगे. जिसमें एसटीएफ की टीम ने जवाबी कार्यवाही करते हुए फायरिंग की, और गोली गाजीपुर (Gazipur) के करंडा गांव निवासी रवि यादव (Ravi Yadav) उर्फ दिग्विजय (Digvijay) के पैर में गोली लग गई. साथ ही तीन अन्य बदमाशों उत्कर्ष यादव (Utkarsh Yadav), उमेश यादव (Umesh Yadav) व रवि यादव (रवि य़दव) को भी दबोच लिया गया.’

मोहम्मद शारिक़ सिद्दिकी