Kanpur: बर्तन चुराने पर दंपती ने दी खौफनाक मौत, घटना का वीडियो हुआ वायरल

Kanpur: बर्तन चुराने पर दंपती ने दी खौफनाक मौत, घटना का वीडियो हुआ वायरल

कानपुर (Kanpur) में एक मामूली विवाद खौफनाक मौत में तब्दील हो गया। बताया जा रहा है कि नजीराबाद (Nazirabad) क्षेत्र में बर्तन चुराने जैसे मामूली विवाद के बाद एक दोस्त ने दोस्त को डंडे से पीटकर मौत के घाट उतार दिया। सोमवार करीब रात 12 बजे रेलवे लाइन रामबाग (Rambagh) निवासी बलबीर द्वारा बर्तन समेत कई चीजों की चोरी करने पर उसकी डंडे से पीट-पीट कर हत्या कर दी। घटना की पूरी वारदात सीसीटीवी (CCTV) में कैद हो गई।

घटना का वीडियो (Video) सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी वायरल (Viral) हुआ, जिसमे साफ दिखाई दे रहा कि एक महिला गाड़ी के पास खड़ी है, जिसने बलबीर के आने पर इशारा किया। इशारा देखते ही गली से उसका पति निकला और बलबीर पर हमला कर उसकी हत्या कर दी। सीसीटीवी फुटेज (CCTV Footage) के आधार पर पुलिस ने पांच घंटे में मामले का खुलासा करते हुए आरोपित दंपती को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की पहचान अंकुर (Ankur) और उसकी पत्नी शालू (Shalu) के तौर पर हुई। आरोपितों ने कहा कि वह बलबीर को सबक सीखना चाहते थे, इस वजह से उसकी हत्या कर दी।

हेमलता बिष्ट