Kashmir: तीन दशक बाद लौटी सिनेमा की रौनक, श्रीनगर में मल्टीप्लेक्स सिनेमा हॉल का हुआ उद्घाटन

Kashmir: तीन दशक बाद लौटी सिनेमा की रौनक, श्रीनगर में मल्टीप्लेक्स सिनेमा हॉल का हुआ उद्घाटन

कश्मीर (Kashmir) में बड़े पर्दे पर फिल्मे देखने का इंतजार अब खत्म हो गया है. श्रीनगर (Srinagar) में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा (Manoj Sinha) ने मल्टीप्लेक्स सिनेमा हॉल (Multiplex Cinema Hall) का उद्घाटन किया. अब यहां के लोगों को लगभग तीन दशक से अधिक समय के बाद बड़े पर्दे पर फिल्में  देखने का अवशर प्राप्त होगा.

मल्टीप्लेक्स सिनेमा हॉल के उद्घाटन के मौके पर उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि, "एक लक्ष्य रखा गया है जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के हर जिले में मिशन यूथ के अंतर्गत 100 सीटर सिनेमा हॉल (Seater Cinema Hall) बनाए जाएं. श्रीनगर में लंबे समय के बाद एक नए अध्याय की शुरुआत हुई है. मैं विश्वाशपूर्ण ये बात कहना चाहता हूं कि, यही बदलते जम्मू-कश्मीर की तस्वीर है. 

इस खास मौके पर आमिर खान (Amir khan) की फिल्म लाल सिंह चड्ढा (Lal Singh Chaddha) की खाश स्क्रीनिंग कराई जाएगी. सरकार के मिशन यूथ विभाग (Mission Youth Department) द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से जिला मुख्यालय पर सिनेमाघरों की स्थापना का कार्य किया गया है. इससे पहले उपराज्यपाल ने पुलवामा और शोपियां (Pulwama and Shopian) के सिनेमा हॉल यहा के लोगो, खासकर कश्मीर की युवा पीढ़ी को समर्पित किए थे.


मोहम्मद अनवार खान