शेयर मार्केट के बिग बुल राकेश झुनझुनवाला का निधन: पीएम मोदी ने जताया शोक

शेयर मार्केट के बिग बुल राकेश झुनझुनवाला का निधन: पीएम मोदी ने जताया शोक

शेयर मार्केट (Stock market) के जाने माने दिग्गज और बिग बुल कहे जाने वाले राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) का 62 साल की उम्र में निधन हो गया.

मिली जानकारी के अनुसार सुबह 6.45 बजे मुंबई (Mumbai) के ब्रीच कैंडी अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो गई थी.

वह कुछ दिन पहले भी अस्पताल में भर्ती हुये थे. उन्हें 2-3 सप्ताह पहले अस्पताल से छुट्टी दी गई थी.

लेकिन अस्पताल से जाने के बाद भी उनकी तबीयत सही नहीं रहती थी. सुबह दिल का दौरा पड़ने के बाद उन्हें अस्पताल लाया गया था.

अस्पताल पहुंचते ही उन्हें मृत घोषित कर दिया गया था. वह बीते कुछ समय से बीमार चल रहे थे.

झुनझुनवाला को आखिरी बार एक सप्ताह पहले Akasa Air के लॉन्च पर देखा गया था. वह इस एयरलाइंस के फाउंडर भी थे, जिसे हालही में शुरू किया गया था. 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने उनके निधन पर ट्वीट करते हुये लिखा कि, राकेश झुनझुनवाला जिंदादिल, हाजिरजवाब और गहरी समझ वाले व्यक्ति थे. उन्होंने आर्थिक जगत में एक अमिट छाप छोड़ी है. वह भारत की प्रगति को लेकर बहुत जुनूनी थे. उनका दुनिया से जाना दुखद है. उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदना. ओम शांति.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने उनके निधन पर दुख जाहिर किया हैं. गृह मंत्री ने लिखा, राकेश झुनझुनवाला जी के निधन के बारे में जानकर दुख हुआ. उनके अनुभव और शेयर बाजार की समझ ने अनगिनत निवेशकों को प्रेरित किया है. उनके परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना है. ओम शांति शांति.