Jammu Kashmir: बड़े आतंकी हमले की साजिश नाकाम, 10-12 KG का IED बरामद

Jammu Kashmir: बड़े आतंकी हमले की साजिश नाकाम, 10-12 KG का IED बरामद

जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के पुलवामा (Pulwama) जिले में करीब 10-12 किलोग्राम (Kg) वजनी आईईडी (Improvised Explosive Device) को बरामद किया गया है. पुलिस (Police)  का कहना है कि आईईडी की बरामदगी ने एक बड़ी आतंकी घटना (Terror Incident) को टाल दिया है. सुरक्षाबलों ने आईईडी को दक्षिण कश्मीर के त्राल के बेहगुंड इलाके से बरामद किया है.

इस बारे में जानकारी देते हुए कश्मीर जोन पुलिस (Zone Police) ने ट्वीट (Tweet) किया है. जिसमें लिखा, "पुलिस के एक विशिष्ट इनपुट पर त्राल के बेहगुंड इलाके से लगभग 10-12 किलो की आईईडी को बरामद किया गया. पुलिस और सेना इसे नष्ट करने के काम में जुटी हैं. एक बड़ी आतंकी घटना टल गई".

आपको बता दें, जून में भी ऐसा ही मामला सामने आया था. जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षाबलों ने 15 किलो आईईडी बरामद की थी और अपराध में शामिल दो आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया था, जिसके बाद बड़ा हादसा टल गया था. 

इस सिलसिले में एक संयुक्त टीम ने दोनों आतंकियों की पहचान मोहम्मद यूनिस मीर पुत्र परवेज अहमद मीर और जान मोहम्मद गनी पुत्र गुलाम नबी गनी के रूप में की थी. दोनों गांव अरमुल्लाह पुलवामा के निवासी हैं. साथ ही कानून की संबंधित धाराओं के तहत पुलिस स्टेशन लिटर में मामला दर्ज किया गया था और जांच शुरू की गई थी.


मोहम्मद अनवार खान