Dhanbad: मुथूट फाइनेंस ब्रांच में लूट की बड़ी वारदात नाकाम, पुलिस एनकाउंटर में 1 की मौत 3 को धर दबोचा

Dhanbad: मुथूट फाइनेंस ब्रांच में लूट की बड़ी वारदात नाकाम, पुलिस एनकाउंटर में 1 की मौत 3 को धर दबोचा

धनबाद (Dhanbad) के बैंक मोड़ स्थित मुथूट फाइनांस (Muthoot Finance) के कार्यालय (Office) में लुटेरों की पुलिस (Police) के साथ मुठभेड़ हो गई. जिसमे एक लुटेरे को पुलिस (Police) ने मार गिराया है. जबकि तीन पकड़े गए है. गोलियों की आज सुनकर लोगो में भगदड़ मच गई. 

आपको बता दे कि, लूटेरे लूट की मंशा से मुथूट फाइनेंस (Muthoot Finance) के कार्यालय में घुसे थे. इस बीच कार्यालय में डर का माहौल बनाने के लिए अपराधियो ने कार्यालय के अंदर गोली चलाई। जिसकी सूचना मिलते ही धनबाद पुलिस हरकत में आई और लुटेरों को घेर लिया. 

इसके बाद दोनों तरफ से हुई गोलीबारी में एक अपराधी को गोली लग गई, जिसमे उसकी मौत हो गयी. और तीन लुटेरों को पुलिस ने धर दबोचा हैं.


मोहम्मद अनवार खान