Ghaziabad: रामलीला मैदान में तेज रफ़्तार से घूमते झूले का एक हिस्सा टूटा, चार लोग घायल
गाजियाबाद (Ghaziabad) में रामलीला मैदान में एक झूला टूटने से मेले हड़कंप मच गया. कप प्लेट वाला झूला, जिसे ब्रेक डांस झूला भी कहा जाता है, जब काफी पकड़ चुका था और तेजी से घूम रहा था. तभी उसका एक हिस्सा टूटकर उछला और किनारे लगी रेलिंग से टकराता हुआ बाहर जा गिरा. उसमें बैठे हुए लोग नीचे गिर गए और घायल हो गए. झूले में एक ही परिवार के चार लोग सवार थे जो घायल हो गए.
बताया जाता है कि, शुक्रवार को रात में गाजियाबाद के घंटाघर रामलीला मैदान (Ghantaghar Ramlila Maidan) में यह घटना हुई हैं . इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है. जिसमें गोल-गोल घूमने वाले कप प्लेट झूले में लोग बैठकर झूले का आन्नद ले रहे हैं. झूला धीरे धीरे तेज होता जा रहा है.जब झूला काफी तेज रफ़्तार से घूमने लगता है तभी अचानक एक युवक झूले को बंद करने के लिए इशारा करता नज़र आता है.
इसके साथ ही झूले का एक हिस्सा, जिसमें चार लोग बैठ कर झूला झूल रहे थे, हवा में उछलता हुआ दिखाई देता है और उसमें बैठे लोग नीचे गिरते हुए दिखाई देते हैं. हवा में चार-पांच फुट ऊपर उठलता हुआ झूले की रेलिंग से टकराकर बाहर की तरफ जा गिरता है. इसी दौरान घटनास्थल भाग दाढ़ मच जाती हैं. इस घटना में घायल हुए लोगों में दो बच्चे भी शामिल हैं. जिला प्रशासन (District Administration) ने इस घटना की जांच करने का आदेश दे दिया है.
मोहम्मद अनवार खान
Sandhya Halchal News