IND vs AUS: हिटमैन के बल्ले ने उगली आग, अक्षर की फिरकी में फंसे कंगारू

IND vs AUS: हिटमैन के बल्ले ने उगली आग, अक्षर की फिरकी में फंसे कंगारू

कल भारत (India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच तीन मैच की टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला गया। बारिश के चलते ये मैच 8-8 ओवर का हुआ, जिसमे भारत (India) ने 6 विकेट से ऑस्ट्रेलिया (Australia) को हराकर मैच अपने नाम कर लिया। आपको बता दें ऑस्ट्रेलिया टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 ओवर में 5 विकेट खोकर 90 रनों का लक्ष्य दिया। वहीं 91 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने 4 गेंद शेष रहते हुए 7.2 ओवर में 4 विकेट गवांकर अपना लक्ष्य को हासिल किया। रोहित शर्मा की दमदार पारी के बदौलत सीरीज 1-1 से बराबर हुई। 

भारतीय टीम की बात करे तो कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने शुरुआती ओवरों में कई छक्के लगाकर टीम को शानदार शुरुआत दी। कप्तान रोहित शर्मा ने दमदार बल्लेबाजी करते हुए 46 रन बनाए। भारत का पहला विकेट केएल राहुल (KL Rahul) के रूप में तीसरे ओवर में लगा। राहुल 6 गेंद में 10 रन और विराट कोहली (Virat Kohli) 6 गेंद में 11 रन बनाकर आउट हुए। वहीं सूर्यकुमार (Surya Kumar) बिना खाता खोले आउट हुए और हार्दिक 9 गेंद में 9 रन बना सके। आखिरी ओवर में दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने पहली गेंद पर छक्का और दूसरी गेंद पर चौका लगाकर भारत को जीत दिलाई।

वहीं बात करे ऑस्ट्रेलिया टीम (Australia Team) की तो पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम को दूसरे ओवर में कैमरन ग्रीन (Cameron Green) के रूप में पहला झटका लगा। वह 5 रन बनाकर रन आउट हुए। अक्षर पटेल (Akshar Patel) ने इसके बाद मैक्सवेल (Maxwell) को पहली ही गेंद पर क्लीन बोल्ड कर दिया। टिम डेविड (Tim David) भी अगले ओवर में क्लीन बोल्ड हो गए। हालांकि मैथ्यू वेड (Matthew Wade) ने जोरदार बल्लेबाजी करते हुए 20 गेंद में 43 रन बनाए। कप्तान आरोन फिंच (Aaron Finch) ने 31 रन बनाए। भारत के लिए अक्षर पटेल ने सर्वाधिक दो विकेट झटके।

हेमलता बिष्ट