विराट कोहली की प्लेइंग इलेवन में हो सकती हैं वापसी: हनुमा विहारी और ऋषभ पंत है आलोचकों के निशाने

विराट कोहली की प्लेइंग इलेवन में हो सकती हैं वापसी: हनुमा विहारी और ऋषभ पंत है आलोचकों के निशाने

11 जनवरी से केपटाउन के न्यूलैंड्स मैदान पर भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा और अंतिम टेस्ट खेला जाएगा। कप्तान विराट कोहली की इस मैच में भारत की प्लेइंग इलेवन में वापसी हो सकती है, जो दूसरे टेस्ट में पीठ में चोट के चलते हिस्सा नहीं थे।

भारत ने पहला टेस्ट 113 रनों से जीता, जबकि जोहानिसबर्ग में खेले गए दूसरे टेस्ट में 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। अभी दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर है।

कप्तान विराट कोहली की तीसरे टेस्ट में वापसी होने पर हनुमा विहारी को प्लेइंग XI से बाहर जाना पड़ सकता है। 

बताया जा रहा है, दूसरे टेस्ट की पहली पारी में हैदराबाद के बल्लेबाज विहारी ने 20 रन बनाए, जबकि 84 गेदों पर 40 रनों का दूसरी पारी में योगदान दिया। लेकिन टेस्ट के प्लेइंग इलेवन में बने रहने के लिए काफी नहीं है।

विहारी के अलावा विकेटकीपर ऋषभ पंत और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की जगह को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं। आलोचकों के निशाने में पंत खराब बल्लेबाजी के कारण है और सिराज हैमस्ट्रिंग की चोट से जूझ रहे हैं।

कोच राहुल द्रविड़ जिस तरह दूसरे टेस्ट में पंत की बल्लेबाजी से निराश हुए, ऋद्धिमान साहा को न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर टेस्ट में शानदार प्रदर्शन के कारण विकेटकीपर के रूप में मौका मिल सकता है।  

सिराज दूसरे टेस्ट के दौरान चोटिल हुए थे, और चोट से उबरने के लिए अभी 4 दिन का समय है। हैमस्ट्रिंग में खिंचाव के चलते सिराज ने दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी के दूसरे दिन सिर्फ 15 ओवर की गेंदबाजी की।

केएल राहुल ने कहा, 'मोहम्मद सिराज अभी ठीक नहीं हुए हैं और डॉक्टर्स की निगरानी में हैं। अगर वह फिट नहीं होते हैं तो इशांत शर्मा और उमेश यादव में से कोई अगले मैच में खेल सकता है।'

हेमलता बिष्ट