Entertainment: विराट कोहली के 71वें शतक पर इमोशनल हुईं अनुष्का शर्मा, बोलीं- मैं हमेशा हर कदम पर तुम्हारे साथ हूं

Entertainment: विराट कोहली के 71वें शतक पर इमोशनल हुईं अनुष्का शर्मा, बोलीं- मैं हमेशा हर कदम पर तुम्हारे साथ हूं

एशिया कप 2022 (Asia Cup2022) के सुपर 4 मैचों में विराट कोहली (Virat Kohli) ने अफगानिस्तान (Afghanistan) के खिलाफ 122 रन की तूफानी पारी खेली, लंबे समय से विराट का बल्ला शांत था, लेकिन अब वह फिर से अपने पुराने किरदर में वापस आ चुके हैं. वहीं इस शानदार खेल को देखकर फैन्स बहुत खुश हैं. क्रिकेटर्स के साथ बॉलीवुड जगत के सितारे भी विराट की शानदार पारी देख उनकी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाए. अब इस खास मौके पर जब पूरी दुनिया ही विराट की तारीफ कर रही है, तो पत्नी अनुष्का अपने आप को कैसे रोक पाती, हाल ही में बॉलीवुड अभिनेत्री और विराट की पत्नी अनुष्का शर्मा Anushka Sharma ने विराट के 71वें शतक पर अपने इंस्टा हैंडल पर विराट की तीन तस्वीरें साझा की हैं. साथ ही अनुष्का एक खास पोस्ट भी लिखती हैं. 

आपको बता दें कि, विराट कोहली ने गुरुवार को एशिया कप 2022 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना 71वां शतक पूरा किया है. जिसके चलते अनुष्का शर्मा ने एक इंस्टा पोस्ट शेयर किया है. विराट की तीन तस्वीरों के साथ ही अनुष्का लिखती हैं कि, मैं हमेशा हर कदम पर तुम्हारे साथ हूं. जिसके बाद पोस्ट पर क्रिकेटर विराट का भी कमेंट देखने को मिला. अनुष्का शर्मा के इस पोस्ट पर धनाश्री वर्मा, जयदीप अहलावत, रणवीर सिंह, श्रद्धा कपूर, आथिया शेट्टी के साथ ही कई सितारों और फैंस ने विराट की शानदार पारी की जमकर तारीफ की है.

मोहम्मद आमिर