मानवता हुई शर्मसार: मां ने ली चार साल की बच्ची की जान

मानवता हुई शर्मसार: मां ने ली चार साल की बच्ची की जान

बेंगलुरु में मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया हैं. दरअसल एक मां ने अपनी 4 साल की बेटी को चौथी मंजिल से नीचे फेंक दिया. इस दर्दनाक हादसे में बच्ची की मौत हो गई है.

ये घटना 4 अगस्त की है. मिली जानकारी के अनुसार 4 अगस्त को बेंगलुरु सेंट्रल डिवीजन के एसआर नगर के एक अपार्टमेंट में आरोपी महिला ने अपनी बेटी को चौथी मंजिल से नीचे फेंक दिया.

ये सारी घटना वहां लगे सीसीटीवी (CCTV) कैमरे में कैद हो गई. वहीं चौथी मंजिल से गिरने के कारण बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई.

आपको बता दें लड़की गूंगी और बहरी थी. इसी कारण से उसकी मां काफी परेशान और उदास रहती थी.

पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है.

आरोपी महिला एक नॉन प्रैक्टिसिंग डेंटिस्ट हैं और बच्ची के पति एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं.

मोहम्मद आमिर