देश में थमी कोरोना की रफ़्तार: 7% की गिरवाट के साथ 2.38 लाख नए केस
देश में रोजान कोरोना के मामले घाटते नज़र आ रहे हैं. सोमवार को देश मे कोरोना के 2 लाख 38 हजार 18 नए केस आये हैं.
इसके चलते 305 लोगों की मौत हुई है. और 1 लाख 57 हजार 421 मरीज ठीक भी हुए है.
देश में अभी एक्टिव केस की कुल संख्या 17 लाख 36 हजार 628 है. बीते रविवार को 2 लाख 58 हजार 89 नए केस सामने आये थे.
जिसमे कोरोना के चलते 385 लोगों की मौत हुई थी. वहीं,1 लाख 51 हजार 740 मरीज ठीक भी हुए थे.
आपको बता दें देश मे कोरोना के इलाज के चलते नई गाइडलाइन में डॉक्टर्स को सलाह दी गई है.
कि डॉक्टर्स मरीजो को स्टेरॉयड्स देने से बचाव करे. जिससे ब्लैक फंगस जैसे तमाम इन्फेक्शन होने का खतरा भी है.
बीते दिन ही कोविड टास्क फोर्स के चीफ ने दूसरी लहर में ड्रग्स के जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल को लेकर पछतावा भी जाहिर किया था.
कोरोन कि नई गाइडलाइन को देखते हुये अगर स्टेरॉयड्स जैसी ड्रग्स का इस्तेमाल बहुत जल्दी और ज्यादा मात्रा में, या फिर काफी लंबे समय तक दी जाती है, तो इससे सेकेंडरी इन्फेक्शन का खतरा भी बढ़ जाता है.
वहीं दिल्ली में सोमवार को 12,527 नए कोरोना मामलो को दर्ज किया गया था.
यह लगातार चौथा दिन है. जब डेली केस में गिरावट हुई है. बीते 13 जनवरी को 28,867 नए मामले दर्ज हुए थे.
14 जनवरी को 24,343 मामले मिले, 15 जनवरी को 20,718, 16 जनवरी को 18,286 मामले और 17 जनवरी को 12,527 मामले दर्ज किए गए.
दिल्ली में कोरोन का पॉजिटिविटी रेट 27.99% है. यहां रविवार के मुकाबले एक्टिव केस में 5,837 की भारी मात्रा मे गिरावट आई है.
रविवार को 89,819 नये मामले दर्ज हुए थे,वहीं सोमवार 83,982 नए मामले सामने आये.
मोहम्मद अनवार खान
Sandhya Halchal News