BJP vs AAP: सौरभ भारद्वाज बोले

BJP vs AAP: सौरभ भारद्वाज बोले

AAP नेता सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bharadwaj) ने कहा कि दुनिया के सबसे प्रसिद्ध शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) की अच्छी इमेज़ होने के बावजूद भाजपा (BJP) मनीष सिसोदिया को क्यों टारगेट बना रही है. भाजपा के नेता प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीबीआई (CBI) और ED की धमकी देते हैं, फिर सीबीआई की कार्रवाई होती है. 

केंद्र सरकार चाहती है कि महंगाई बढ़ती रहे और कोई विपक्ष मोदी (Modi) जी से सवाल न करें. भाजपा चाहती  है कि मोदी जी के मित्रों को राहत मिल जाए और विपक्ष चुप रहे.

उन्होंने आगे कहा कि शुभेन्दु अधिकारी के भाजपा ज्वाइन करते ही उनके भ्रष्टाचार खत्म हो गए. हेमंत विश्व शर्मा (Hemant Vishwa Sharma) के खिलाफ भाजपा ने कैंपेन चलाया था और आज वो असम में भाजपा के CM हैं. 

मुकुल रॉय ( Mukul Roy) ने भाजपा ज्वाइन की जो शारदा चिट स्केम में बड़े भ्रष्टाचारी थे, भाजपा ने इनके खिलाफ खूब कैंपेन चलाया, लेकिन भाजपा में शामिल होते ही इनके भ्रष्टाचार खत्म हो गए. इस तरह के तीन दर्जन मामले हैं,

बात दे, आज उपमुख्यमंत्री ने खुलासा किया कि उनको भाजपा से मैसेज आया है कि भाजपा में आ जाइये, सारे केस सुलट लेंगे. भारद्वाज ने कहा कि जिन्होंने मनीष सिसोदिया के नाम का मजाक उड़ाया, उनको भी मनीष सिसोदिया ने जवाब दे दिया है. 

वह या भ्रष्टाचार करने वालों से साथ हाथ नहीं मिलाएंगे. भाजपा ने ऑफर में कहा कि दिल्ली (Delhi) में केजरीवाल (Kejriwal) के बराबर का कोई चेहरा नहीं है, इसलिए मनीष सिसोदिया भाजपा में आ जाइए. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि अरविंद केजरीवाल मेरे गुरु हैं उनके साथ गद्दारी नहीं कर सकता हूं.


मोहम्मद अनवार खान