बीजेपी के निलंबित नेता टी राजा जमानत मिलने के बाद, फिर किए गए गिरफ्तार

बीजेपी के निलंबित नेता टी राजा जमानत मिलने के बाद, फिर किए गए गिरफ्तार

तेलगांना (Telangana) के बीजेपी विधायक टी राजा सिंह (T Raja Singh) को जमानत मिलने के बाद फिर गिरफ्तार कर लिया गया है. राजा सिंह ने आज कोर्ट (Court)  के प्रतिबंध के बावजूद 'राज्‍य के सांप्रदायिक माहौल' के बारे में एक वीडियो (Video) जारी किया. इसमें उन्‍होंने दो मंत्री केटी रामाराव ( KTRama Rao) और महमूद अली के अलावा सांसद असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) और कॉमेडियन मुनव्‍वर फारुकी (Munawwar Farooqui) पर निशाना साधा.

आज के वीडियो में टी राजा सिंह ने कहा, "तेलंगाना में पुलिस (Police), असदुद्दीन ओवैसी के हाथों की कठपुतली है. " राजा ने प्रदर्शनकारियों पर धार्मिक स्‍थलों को निशाना बनाने का अरोप लगाते हुए कहा, "हैदराबाद के सांसद ओवैसी के समर्थकों को पत्‍थर फेंकने की छूट है. कोई एफआईआर नहीं, कोई गिरफ्तारी नहीं." उनका संदर्भ जाहिर तौर पर पैगंबर मोहम्‍मद पर उनके कमेंट के विरोध को लेकर था.   

आज के वीडियो में उन्‍होंने कहा कि नगर विकास मंत्री केटी रामाराव ('KTR') और गृह मंत्री महमूद अली (Mahmood Ali) के कार्रवाइयों के कारण तेलंगाना का माहौल आज दूषित है. केटीआर नास्तिक हैं. और किसी धर्म को नहीं मानते. इनकी पार्टी एआईएमआई के ओवैसी के साथ मुस्लिम वोट बैंक की राजनीति करती है.  

राजा सिंह ने कहा, "मैं आपको तेलंगाना में सांप्रदायिक तनाव का कारण बताता हूं. मुनव्‍वर फारुकी नाम का एक स्‍टेंडअप कॉमेडियन है, तीन माह पहले हमने पुलिस की मदद से हैदराबाद में उसका शो रद्द करवाया था."

20 अगस्‍त के शो के संदर्भ में उन्‍होंने कहा, "इस कॉमेडियन ने तब केटीआर से ट्विटर (Twitter) पर संपर्क किया था. केटीआर ने उन्‍हें आमंत्रित कर पुलिस संरक्षण दिया. मुझे गिरफ्तार कर लिया गया. चार आईपीएस अफसरों सहित 5,000 पुलिसकर्मियों को तैनात करते हुए उन्होंने सफलतापूर्वक कार्यक्रम आयोजित किया.

राजा सिंह ने कहा, "केटीआर ने मुनव्‍वर फारुकी को हमारे भगवान के बारे में मजाक बनाने की इजाजत दी जबकि बाहर रामभक्‍तों की पिटाई की गई."

बीजेपी के निलंबित विधायक टी राज़ा ने कहा, "मैंने डीजीपी, कमिश्‍नर से कहा कि ऐसे कॉमेडियन को प्रोग्राम की इजाजत नही दी जानी चाहिए, जो हमारे भगवान के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्‍पणी करते हैं." उन्‍होंने कहा, "लेकिन केटीआर का अहं आड़े आ गया...ये लोग मुस्लिम वोट बैंक कार्ड खेलते हैं."


मोह्हमदा अँवार खान