Delhi: शराब नीति मामले को लेकर एक्शन में Enforcement Directora, देशभर में 40 जगहों पर रेड जारी
देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) की शराब नीति मामले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directora) देश के कई शहरों में छापेमारी कर रही है. प्रवर्तन निदेशालय की 40 ठिकानों पर छापेमारी जारी है. इन 40 ठिकानों में से 20 हैदराबाद (Hyderabad) में हैं.और साथ ही नेल्लोर (Nellore), तेलंगाना (Telangana), पंजाब (Punjab) में भी छापेमारी जारी हैं. इससे पहले भी महीने की शुरुआत में ईडी ने मुंबई (Mumbai) सहित 7 अलग-अलग शहरों में छापेमारी की थी. यह छापे शराब कारोबारियों और पूर्व आबकारी अधिकारियों के घर मारे गये थे. ये छापे उन लोगों पर मारे गये थे, जिनके नाम CBI की एफ़आईआर (FIR) में दर्ज थे.
आपको बता दें कि, मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने ईडी की छापेमारी को लेकर बयान दिया था कि, पहले इन्होंने सीबीआई के छापे मारे लेकिन इन्हें कुछ नहीं मिला. अभी ईडी के छापे मारेंगे लेकिन इसमें भी कुछ नहीं मिलेगा. देश में जो शिक्षा का माहौल बना हुआ है, अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) जी जो काम कर रहे हैं उसे रोकने का काम हो रहा है, लेकिन उसे रोक नहीं पायेंगे. ये लोग सीबीआई का प्रयोग कर ले या ईडी का प्रयोग कर ले शिक्षा के काम को रोक नहीं पायेंगे. मेरे पास ज्यादा सूचना नहीं है, मेरी क्या तैयारी है, मैंने ईमानदारी से काम किया है, 4 स्कूलों के नक्शे और उन्हें मिल जायेंगे.
मोहम्मद आमिर
Sandhya Halchal News