Bihar: फिल्मी अंदाज़ में बाइक सवारों ने 11 लोगो को मारी गोली, 1 की मौत 10 घायल

Bihar: फिल्मी अंदाज़ में बाइक सवारों ने 11 लोगो को मारी गोली, 1 की मौत 10 घायल

बिहार (Bihar) ज़िले के बेगूसराय (Begusarai) में बीते मंगलवार को नेशनल हाईवे (NH-28) पर 2 बाइक सवारों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की। ऐसा लग रहा था की मानो किसी एक्शन फिल्म की शूटिंग चल रही हो, बाइक सवारों के रास्ते में जो आया उसे मौत की नींद सुलाते गए, और बताया जा रहा है कि इस घटना में 11 लोगों को गोली लगी है। वहीं गोली लगने से पंचायत समिति के सदस्य अमित कुमार (Amit Kumar) की मौके पर ही मौत हो गई और अन्य 10 लोग घायल है। जिसमे से 3 की हालत नाज़ुक बताई जा रही है। वही अब यह मुद्दा राजनीती से जुड़ता हुआ दिखाई दे रहा है और सभी पार्टिया अपनी अपनी प्रतिक्रिया भी दे रही है जिसमे भाजपा (BJP) के  केंद्रीय मंत्री गिरीराज सिंह (Giriraj Singh) ने नीतीश कुमार (Nitish Kumar) से इस्तीफे की मांग की है. वही समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने पुलिस (Police) की लापरवाही बताई है। 

मिली जानकारी के अनुसार आपको बता दें की एक बाइक सवार काले (Black) रंग का हेलमेट और सफेद (White) शर्ट पहने हुए था, वही पीछे बैठा युवक किसी एक्शन फिल्म की तरह ताबड़तोड़ गोलिया बरसाता रहा। दोनों बदमाश करीब 40 मिनट में 30 किलोमीटर की दूरी तक लगातार फायरिंग करते रहे, बाइक सवारों ने 11 लोगों को अपना निशाना बनाया। 
दूसरी तरफ समस्तीपुर (Samastipur) की उजियारपुर पुलिस (Ujariyapur Police) ने NH-28 पर बहिरा चौक (Bahira Chawk) के पास वाहन चेकिंग के दौरान बाइक सवार दो बदमाशों को धार दबोचा। दोनों बदमाशों के पास से पिस्टल और भारी मात्रा में कारतूस मिले है। दोनों बाइक सवारों की उम्र करीब तकरीबन 25 से 26 साल है। पुलिस (Police) का कहना है की बेगूसराय (Begusarai) में हुई फायरिंग में इन्हीं दोनों का हाथ था। पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ के दौरान बताया की बेगूसराय (Begusarai) में हुई घटना से उनका कोई लेना देना नहीं है 

बेगूसराय (Begusarai) में हुई इस घटना के बाद 7 जिलों में हाई अलर्ट (High Alert) जारी कर दिया है। बेगूसराय (Begusarai) और पटना (Patna) के अलावा समस्तीपुर (Samastipur), खगड़िया, नालंदा, लखीसराय और मुंगेर जिले की सीमाओं पर नाकाबंदी कर दी गयी है। सभी जिलों की पुलिस आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग कर रही है साथ ही बाइक सवारों पर कड़ी नज़र रखे हुए है और इसके साथ बेगूसराय की सीमाओं को भी सील कर दिया गया है।

मोहम्मद शारिक सिद्दिकी