ओडिशा में एसटीएफ ने तेंदुए की 2 खालें जब्त की: दो आरोपी गिरफ्तार
ओडिशा के मयूरभंज जिले में पुलिस के स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने तेंदुए की दो खाल के साथ अवैध व्यापार में शामिल दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधिकारियों ने आज यह जानकारी दी।
बताया जा रहा है की एक गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए टास्क फोर्स की टीम ने वन अधिकारियों की मदद से बुधवार को,
एस.सी.बी. मयूरभंज जिले के बेतनती थाना क्षेत्र के जूनियर कॉलेज, रग्धा में तेंदुए की दो खाल जब्त की।
पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान मयूरभंज जिले के रहने वाले प्रशांत कुमार मोहंती और गोरा बिंदानी के रूप में हुई है।
एसटीएफ के अधिकारियों ने अपराधियों को स्थानीय वन प्राधिकरण के हवाले कर दिया है।
पुलिस का कहना है कि वे जब्त तेंदुए की खाल को रासायनिक जांच के लिए वाइल्ड लाइफ इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया, देहरादून भेजेंगे।
आपको बता दे की एसटीएफ ने 2020 से अब तक 24 तेंदुए की खाल, 12 हाथी के दांत, 7 हिरण की खाल, 9 जीवित पैंगोलिन और 15 किलो पैंगोलिन स्कल जब्त किये है
और अवैध व्यापार में शामिल 54 वन्यजीव अपराधियों को गिरफ्तार भी किया है।
महिमा शर्मा
Sandhya Halchal News