Asia Cup 2022: अफगानिस्तान ने जीता पहला मैच, 8 विकेट से श्रीलंका को दी मात

Asia Cup 2022: अफगानिस्तान ने जीता पहला मैच, 8 विकेट से श्रीलंका को दी मात

एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) का आगाज बड़े ही रोमांचक अंदाज में हुआ। पहले मैच में अफगानिस्तान (Afghanistan) ने पांच बार की चैंपियन श्रीलंका (Sri Lanka) टीम को 8 विकेट से हराया।

शनिवार को दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम (International Stadium) में ये मैच खेला गया था। अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर कप्तान मोहम्मद नबी ने श्रीलंका को पहले बल्लेबाजी करने का मौका दिया।

श्रीलंका टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 105 रन ही बना पाई। अफगानिस्तान ने दो विकेट गंवाकर 10.1 ओवर में ही 106 रन बना लिए।

अफगानिस्तान के हजरतुल्लाह जजई और रहमनुल्लाह गुरबाज ने भी कमाल की बल्लेबाजी की. इन दोनों ने पहले विकेट के लिए सिर्फ 6.1 ओवर में 83 रनों की साझेदारी की।

रहमनुल्लाह गुरबाज ने सिर्फ 18 गेंदों में 40 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 3 चौके और 2 छक्के जड़े. वहीं हजरतुल्लाह जजई 28 गेंदों में 37 रनों पर नाबाद लौटे. उन्होंने 5 चौके और एक छक्का लगाया. इसके अलावा इब्राहिम जादरान ने 13 गेंदों में 2 चौकों की मदद से 15 रन बनाए।

श्रीलंकाई टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. ओपनर पथुम निसांका 03 और कुसल मेंडिस 02 रन पर आउट हो गए. इसके बाद तीसरे नंबर पर बैटिंग करने आए चरिथ असालंका खाता खोले बिना ही पवेलियन लौट गये।

सिर्फ 5 रनों पर तीन विकेट गंवाने के बाद दनुष्का गुनाथिलका और भानुका राजपक्षे ने 44 रनों की साझेदारी की. दोनों आसानी से रन बना रहे थे. इस बीच गुनाथिलका 17 रनों पर स्विच हिट पर छक्का लगाने के प्रयास में कैच आउट हो गए. इसके बाद श्रीलंकाई बल्लेबाज विकेट गिरने का सिलसिला जारी रहा. इस दौरान वनिंदु हसारंगा 02 और कप्तान दसुन शनाका शून्य पर आउट हो गए।

एक वक्त तो ऐसा लग रहा था कि श्रीलंका की टीम 100 रनों के स्कोर तक भी नहीं पहुंच पाएगी. लेकिन चमिका करुणारत्ने ने 38 गेंदों में 31 रनों की पारी खेलकर स्कोर 100 के पार पहुंचा दिया. उन्होंने तीन चौके और एक छक्का लगाया. वहीं महेश दीक्षाना 00 और मथीषा पथीराणा 05 रन पर आउट हुए।

अफगानिस्तान की ओर से फजल हक फारूकी ने तीन विकेट चटकाएं, वहीं कप्तान मोहम्मद नबी ने भी अपने चार ओवर में 14 रन देकर दो विकेट झटके।

हेमलता बिष्ट