Mathura: रेलवे स्टेशन पर महिला के साथ सो रहे बच्चे को चुरा कर भागा शख्स, वीडियो हुआ वायरल
रेलवे स्टेशन (railway station) पर मां के साथ सो रहे बच्चे को चोरी करने का एक वीडियो (Video) इन दिनों सोशल मीडिया (Social Midea) पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मथुरा (Mathura) का बताया जा रहा है.
इस ख़बर से जुड़ा पूरा वीडियो देखने ले लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे:
https://twitter.com/upcopsachin/status/1563733844477501440?s=20&t=aeVB7WSDYFbphGh6EriwIA
वीडियो में दिख रहा है कि, कैसे एक युवक प्लेटफॉर्म पर माँ के साथ सो रहे 9 महीने के बच्चे को चुराकर भाग रहा है. घटना की सूचना मिलने के बाद जीआरपी पुलिस (GRP Police) ने मामला दर्ज कर लिया है.
साथ ही टीम बनाकर आरोपी की पहचान और उसकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. मथुरा पुलिस ने एक बयान में कहा कि हमने बच्चे को सकुशल वापस लाने के लिए टीम बनाई है.
आरोपी की पहचान की जा सके इसके लिए जगह-जगह पोस्टर भी लगाए गए हैं. हमारी टीमें हाथरस और अलीगढ़ की पुलिस के साथ भी संपर्क में है. उम्मीद है कि हम इस मामले को जल्द सुलझा लेंगे.
मोहम्मद अनवार खान
Sandhya Halchal News