CPI-M: सीताराम येचुरी ने नीतीश कुमार और लालू प्रसाद से की मुलाकात, 'भारत बचाओ' रैली को करेंगे संबोधित
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (CPI-M) के महासचिव सीताराम येचुरी (Sitaram Yechury) ने बुधवार को पटना (Patna) में बिहार (Bihar) के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) और लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) से अलग-अलग मुलाकात की और विपक्षी एकता पर चर्चा भी की. जनता दल यूनाइटेड के नेता नीतीश कुमार ने इस महीने की शुरुआत में दिल्ली यात्रा के दौरान येचुरी से मुलाकात की थी. सीताराम येचुरी ने ट्वीट मे कहा, जब मैंने आज पटना में नीतीश कुमार जी से मुलाकात की तो उन्होंने मेरा गर्मजोशी से स्वागत किया. हमने भारतीय संविधान और हमारे देश की एकता और अखंडता की रक्षा के लिए धर्मनिरपेक्ष लोकतांत्रिक ताकतों की व्यापक एकता की लामबंदी के लिये दिल्ली में की गई अपनी चर्चाओं को आगे बढ़ाया हैं.
आपको बता दें कि, सीताराम येचुरी शाम को पटना पहुंचे और राजद प्रमुख लालू प्रसाद से भी उनके घर पर जाकर मुलाकात की. सीताराम येचुरी ने ट्वीट करते हुये लिखा कि, आज पटना में लालू जी के साथ उनके घर पर बातचीत करना वाकई सुखद रहा. उन्होंने आगे कहा कि, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री के साथ भारत एवं संविधान को बचाने के बारे में चर्चा की. सीताराम येचुरी ने आरोप लगाते हुये कहा कि, लोगों के मौलिक अधिकारों पर हमले किये जा रहे हैं. बता दें कि, सीताराम येचुरी गुरुवार को गांधी मैदान में पार्टी की 'भारत बचाओ' रैली को संबोधित करेंगे.
मोहम्मद आमिर
Sandhya Halchal News