राजू श्रीवास्तव को सुनाई गयी बिग बी की आवाज़: होश में आने का इंतजार

पिछले चार दिनों से दिन और रात अपनी जिंदगी की सबसे कठिन लड़ाई लड़ रहे है, मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव।
दिल्ली के एम्स (AIIMS) में अपने प्रशंसकों की दुआ-प्रार्थना के बीच कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) की सेहत में थोड़ा बहुत सुधार देखने को मिला है।
आपको बता दे की उनके खान-पान पर भी डॉ विशेष ध्यान दे रहे है, उन्हें पाइप के जरिए दूध भी दिया जा रहा है।
साथ ही उनके हार्ट की जांच समय-समय पर कर रहे है। लेकिन दुखद बात ये है की राजू श्रीवास्तव अभी होश में नहीं आये है।
उनके प्रशंसक अभी भी उनके होश में आने का इंतज़ार कर रहे है।
इसी बीच बिग बी (Big B) के नाम से चर्चित बॉलीवुड की मशहूर हस्ती "अमिताभ बच्चन" (Amitabh Bachchan) ने खुद राजू श्रीवास्तव की हालत में सुधार होने की कामना की, और अमिताभ बच्चन ने राजू के फ़ोन पर उनके स्वस्थ की जानकारी लेने के लिए उन्हें ऑडियो मैसेज (audio message) भेजा है। जिसमे उनके जल्दी ठीक होने की शुभकामनाएं देने की बात कही जा रही है।
दरअसल, अमिताभ बच्चन ने राजू को उनके फोन पर कई मैसेज किए, लेकिन राजू के अस्वस्थ होने की वजह से उनका परिवार इन संदेशों को देख नहीं सका था।
इस बीच एम्स के एक डाक्टर ने परिवार से कहा था कि सम्भव है कि राजू श्रीवास्तव रेस्पॉन्ड न कर पा रहे हों पर आसपास की आवाजें सुन रहे हों। ऐसे में अगर कोई प्रिय बात या आवाज वह सुनेंगे तो उतनी देर के लिए उनका मस्तिष्क अधिक सक्रिय हो सकेगा। इससे उनकी रिकवरी में आसानी हो सकती है।
मोहम्मद शारिक