Entertainment: मोनालिसा ने शेयर की बोल्ड तस्वीरें, नया अंदाज़ देख दंग रह गए फैंस
मोनालिसा ने अपने इंस्टाग्राम (Instagram) हैंडल से कुछ तस्वीरें शेयर की है जिसमे मोनालिसा (Monalisa) ग्लैमरस अंदाज़ व कातिल अदाओ का जलवा बिखेर रही है. जैसे ही मोनालिसा ने अपनी तस्वीर सोशल मीडिया (Social Media) पर साझा की वैसे ही फैंस देखकर हैरान रह गए, क्युकी मोनालिसा तस्वीर में ज़्यादा ही बोल्ड (Bold) दिख रही है. जिसमे मोनालिसा डीप नेक क्रॉप टॉप के साथ जीन्स पहने दिखी।
इंस्टाग्राम पर यूज़र्स ने भी मोनालिसा की इन तस्वीरो पर जमकर प्यार बरसाया और फैंस ने खूब सारे मज़ेदार कमेंट्स भी किए। साथ ही आपको बताते चलें की मोनालिसा इन तस्वीरो के कारण सुर्खियों में आ गयी है. इतना ही नहीं मोनालिसा ने फोटोज शेयर करते हुए एक कैप्शन (Caption) भी डाला जिसमे उन्होंने लिखा कि, 'रिएक्ट मत करो लेकिन यकीन करो मैं सब नोटिस करती हूं'.
आपको बताते दें कि फैंस मोनालिसा की तारीफ करते नहीं थक रहे है. वही अगर हम नज़र डाले यूज़र्स के कमेंट्स की तो एक ने लिखा ,'उफ्फ्फ ये तुम्हारी कातिल अदाएं' तो वही दूसरे यूज़र्स ने लिखा की, 'आपको नोटिस करना चाहिए...अपार व्यक्तित्व धनी दिख रही हो' तो तीसरे ने लिखा, 'मॉम जैसी दिखती हो मेरी क्यूट जी'.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मोनालिसा की हालिया फोटोज में उनके ब्लैक मोल (Black Moll) ने फैंस का ध्यान अपनी तरफ खींचा है अदाकारा भी क्लीवेज के ब्लैक मोल को फ्लॉन्ट करने का मौका नहीं छोड़ती हैं. मोनालिसा की इन फोटोज को 35 हज़ार से अधिक लाइक्स मिल चुके है.
मोहम्मद शारिक़ सिद्दिकी
Sandhya Halchal News