Uttarakhand: एक घर से माँ सहित 3 बच्चों के सड़े-गले शव मिलने से मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

Uttarakhand: एक घर से माँ सहित 3 बच्चों के सड़े-गले शव मिलने से मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

उत्तराखंड (Uttarakhand) में बागेश्वर जिला के जोशीगांव में एक मकान से विवाहिता युवती और उसके तीन बच्चों के सड़े-गले शवो को बरामद किया गया हैं. मृतकों में एक 6 महीने का बच्चा भी है. इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई हैं. बता दे कि, घर के दरवाजे अंदर से बंद होने के आधार पर पुलिस (Police) इस मामले को खुदकुशी मान रही है. बच्चों का पिता फरार बताया जा रहा है.

मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस को गुरुवार की शाम करीब 7 बजे जिला मुख्यालय (District Headquarters) से 4.5 किलोमीटर दूर जोशीगांव (Joshigaon) में एक मकान के अंदर से बदबू आने और दरवाजे अंदर से बंद होने की सूचना प्राप्त हुई. एसपी हिमांशु कुमार वर्मा (SP Himanshu Kumar Verma), एसडीएम हर गिरी (SDM Har Giri), सीओ अंकित कंडारी (CO Ankit Kandari), कोतवाल कैलाश सिंह नेगी (Kailash Singh Negi) टीम के साथ मौके पर पहुंच गए. मकान के दोनों दरवाजे अंदर से बंद थे. पुलिस दरवाजे तोड़कर मकान के अंदर पहुंची. कमरे में एक महिला, एक लड़की और दो लड़कों के सड़े-गले शव पड़े हुए थे. शवों से दुर्गंध आ रही थी.

आपको बता दे उपजिलाधिकारी (Deputy Collector) ने बताया की, "स्थानीय लोगों से सूचना प्राप्त हुई थी कि, एक घर के पास काफी ज्यादा बदबू आ रही है और घर में किसी घटना के होने की आशंका जताई जा रही थी. कमरे का दरवाजा तोड़ा गया था कमरे से 4 लाश बरामद हुई. शवों का पोस्टमार्टम (Post Mortem) होने के बाद ही सही जानकारी मिल पाएगी.