भड़काऊ भाषण पर ओवैसी का पलटवार: कहा
भाजपा (BJP) विधायक टी राजा सिंह (T Raja Singh) की विवादित टिप्पणी का मामला गर्म होता जा रहा है. पहले देर रात लोगों ने सड़क पर उतरकर उनके खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया, इसके बाद सुबह टी राजा को गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं अब भाजपा विधायक की टिप्पणी पर एआईएमआईएम (AIMIM) चीफ असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) का बयान सामने आया है.
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि, भाजपा मुस्लिमों और पैगंबर मोहम्मद से नफरत करती है. मैं भाजपा विधायक के बयान की निंदा करता हूं, ये लोग हैदराबाद में शांति कायम होते नहीं देखना चाहते. उन्होंने कहा ये लोग भारत के सामाजिक ताने-बाने को तबाह करना चाहते हैं.
आपको बता दें भाजपा विधायक टी राजा सिंह ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया था. इस वीडियो में उन्होंने पैगंबर मोहम्मद को लेकर कथित तौर पर टिप्पणी की थी. राजा सिंह ने विवादों में रहने वाले कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी (Munawar Faruqui) पर हमला करते हुये कहा कि, एक कॉमेडियन है, जो थर्ड क्लास कॉमेडी करता है और हिंदुओं, भाजपा के बड़े अधिकारियों को टारगेट करता है. भगवान रामचंद्र और सीता मैया के बारे में अपशब्द कहता है.
भाजपा विधायक पर आरोप है कि, इस वीडियो में उन्होंने अपमानजनक टिप्पणियां भी कीं है, बाद में वे वीडियो में कह रहे हैं कि, जो जिस भाषा में सुनेगा, उसे टी राजा सिंह उसी भाषा में जवाब देगा, मेरा ऐसा कोई उद्देश्य नहीं था, लेकिन इसकी वजह है कि, एक व्यक्ति ने मेरे राम और मेरी सीता माता के बारे में अपशब्द कहे और हमारे भगवानों पर कॉमेडी की. इसलिए आज मजबूरन मुझे भी ये कॉमेडी करनी पड़ रही है, विचार करें. इसके बाद टी राजा को गिरफ्तार कर लिया गया है.
मोहम्मद आमिर
Sandhya Halchal News