उरी हमले जैसी साजिश को किया नाकाम : दो आतंकी ढ़ेर , तीन जवान शहीद
स्वतंत्रता दिवस से पहले जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) के परगल में सुरक्षाबलों ने उरी दोहराने की साजिश को नाकाम कर दिया।
बताया जा रहा है कि राजोरी (Rajori) के दारहाल इलाके के परगल में आतंकियों को आर्मी कैंप में घुसने की कोशिश करते देख अलर्ट जवानो ने उनपर फायरिंग शुरू कर दी। उधर से आतंकियों ने भी फायरिंग की।
सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया और हमले में तीन जवान शहीद हो गए।
एडीजीपी मुकेश सिंह (ADGP Mukesh Singh) ने कहा, 'दारहल थाने से 6 किलोमीटर दूर दूसरी पार्टियों को भी कैंप की ओर रवाना किया गया है। इलाके में तलाशी ऑपरेशन जारी है।'
2016 में जम्मू कश्मीर के उरी में जैश-ए-मोहम्मद (Jaish-e-Mohammed) के चार आतंकियों ने आर्मी हेडक्वार्टर पर हमला किया था। इसमें 19 जवान शहीद और करीब 30 जवान घायल हुए थे। भारतीय जवानो ने भी चार आतंकियों को ढेर किया था।
भारत ने पीओके (POK) में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक की और आतंकी लॉन्च पैड तबाह कर इसका जवाब दिया।
बुधवार को मध्य कश्मीर के बडगाम जिले में लतीफ राथर (Latif Rather) समेत लश्कर-ए-ताइबा (Lashkar-e-Taiba) के तीन आतंकियों को ढेर किया था।
लतीफ कश्मीरी पंडित राहुल भट्ट (Rahul Bhatt) की हत्या समेत कई नागरिकों की हत्या में शामिल था।
हेमलता बिष्ट
Sandhya Halchal News