बिहार पुलिस की मदद से यूपी पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफ़लता: धरे गए बाहुबली राजन तिवारी

बिहार पुलिस की मदद से यूपी पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफ़लता: धरे गए बाहुबली राजन तिवारी

बिहार (Bihar) से एक बड़ी खबर सामने आयी है। बिहार के बाहुबली पूर्व विधायक राजन तिवारी (Rajan Tiwari) को यूपी पुलिस (UP Police) ने गिरफ्तार कर लिया है। बता दे कि मोतिहारी पुलिस और उत्तर प्रदेश पुलिस की साझा कार्रवाई में राजन तिवारी को रक्सौल (Raxaul) इलाके से गिरफ़्तार (Arrest) किया गया है। पूर्व विधायक की गिरफ़्तारी 17 साल पुराने मामले को लेकर हुई है। 

जानकरी के अनुसार, राजन तिवारी (Rajan Tiwari) बिहार के गोविंदगंज (Govindganj) क्षेत्र से पूर्व विधायक हैं। इस मामले पर मोतिहारी के एसपी (SP) कुमार आशीष (Kumar Ashish) ने बताया कि, "गोविंदगंज विधानसभा क्षेत्र से विधायक रहे राजन तिवारी के खिलाफ उत्तर प्रदेश में कई मुकदमे दर्ज हैं। यूपी पुलिस ने राजन तिवारी पर 20 हजार रुपये का इनाम भी घोषित कर रखा है। यूपी पुलिस की टीम राजन तिवारी को अरेस्ट करने के लिए यहां आई थी। इस कार्रवाई में बिहार पुलिस ने उनकी मदद की है। बिहार पुलिस को सूचना थी कि राजन तिवारी रक्सौल के हरैया ओपी क्षेत्र में छुपा है। इसके बाद हरैया ओपी अध्यक्ष की मदद से उत्तरप्रदेश की पुलिस ने पूर्व विधायक राजन तिवारी को गिरफ्तार कर लिया है। पूर्व विधायक की गिरफ्तारी के बाद यूपी पुलिस उन्हें अपने साथ ले जाने के लिए आगे की प्रक्रिया में जुट गई है"।

महिमा शर्मा