सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस के आरोपी लारेंस बिश्नोई और गोल्डी बरार पर UAPA के तहत FIR दर्ज

सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस के आरोपी लारेंस बिश्नोई और गोल्डी बरार पर UAPA के तहत FIR दर्ज

दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की स्पेशल सेल (Special Cell) ने लारेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi), गोल्डी बराड़ (Goldie Brar) समेत कई बड़े गैंगटर्स पर UAPA के तहत FIR दर्ज की है. गृह मंत्रालय (Home Ministry) के आदेश पर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल दिल्ली (Delhi), पंजाब (Punjab) और हरियाणा (Haryana) के नामी गैंग्टर्स पर बड़े पैमाने पर अपना शिकंजा कसने जा रही है. 

इसी के तहत दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने UAPA के तहत 2 अलग अलग FIR दर्ज की हैं, जिसमें लारेंस बिश्नोई गैंग (Lawrence Bishnoi Gang) और बंबीहा गैंग (Bambiha Gang) के कई गैंगस्टर के नाम शामिल है.

FIR के मुताबिक स्पेशल सेल को इनपुट मिला है कि, लारेंस बिश्नोई, गोल्डी बराड़, विक्रम बराड़, जग्गू भगवान पुरिया, संदीप उर्फ काला जठेड़ी, सचिन थापन, अनमोल बिश्नोई, लखबीर सिंह लाडा देश की अलग-अलग जेलों के अलावा, कनाडा (Conada), पाकिस्तान (Pakistan, दुबई (Dubai) से अपना अपना गैंग चला रहे हैं. 

आपको बता दे कि, यह गैंग विदेशों से बड़े हथियार मंगवा रहे हैं और टारगेट किलिंग को अंजाम दे रहे हैं. इतना ही नहीं लारेंस बिश्नोई पाकिस्तान में बैठे खालिस्तानी आतंकी हरविंदर सिंह रिंडा (Harvinder Singh Rinda) का करीबी भी है.

वहीं, बिश्नोई गैंग के विरोधी बंबीहा गैंग से जुड़े गैंगटेर्स पर भी UAPA के तहत FIR दर्ज की गई है. इनमें अरमानिया (Armania) से ऑपरेट कर रहे लकी पटियाल (Lucky Patial) , हरियाणा की जेल में बंद कुशल चौधरी (Kushal Choudhary), दिल्ली के जेल में बंद नीरज बवानिया (Neeraj Bawania) समेत कई गैंगस्टरों के नाम हैं.


मोहम्मद अनवार खान