हिमाचल प्रदेश में बारिश ने मचाई आफत: भूस्खलन से लोग हुए बेघर, 192 की मौत

हिमाचल प्रदेश में बारिश ने मचाई आफत: भूस्खलन से लोग हुए बेघर, 192 की मौत

बारिश कुछ लोगों के लिए ख़ुशी की वजह बनी तो हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के लोगो के लिए दुःख का कारण बन गई है।

शनिवार को एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया पिछले सप्ताह से हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में भारी बारिश और लैंडस्लाइड (Landslide) से अब तक 192 लोगों की मौत और 980 करोड़ रुपये की सरकारी और निजी संपत्ति नष्ट हुई है।

अकेले शिमला (Shimla) में अभी तक सबसे अधिक 32 लोगों की मौत तो वहीं कुल्लू में 25, मंडी में 24, चंबा में 19, कांगड़ा में 18, सिरमौर में 17, ऊना में 16 और सोलन में 11 लोगों की मौत हुई है।

लैंडस्लाइड से जहां 91 घर के पूरी तरह नष्ट होने से लोग बेघर हो गए, वहीं आंशिक रूप से 311 घर नष्ट हुए है।

हेमलता बिष्ट