Somalia Terror Attack: सोमालिया में ‘खौफ’ का दूसरा नाम बना अल-शबाब, होटल हयात पर हुआ 26/11 जैसा आतंकी हमला
सोमालिया (Somalia) की राजधानी मोगादिशु (Mogadishu) में एक बार फिर दोहराया गया मुंबई (Mumbai) के 26/11 जैसा आतंकी हमला.
जिससे पूरी राजधानी दहल गयी और देखते ही देखते होटल हयात का नज़ारा ही बदल गया महज़ कुछ ही समय में आतंकियों ने पूरे होटल को अपने कब्ज़े में ले लिया और 26/11 जैसी आतंकी वारदात को अंजाम देने में लग गए.
आपको बता दें कि, सोमालिया की राजधानी मोगादिशु स्थित होटल हयात को अल-कायदा (Al-Qaeda) से जुड़े आतंकी संगठन अल-शबाब ने निशाना बनाया, जिसमे 15 लोगों की मौत हो गयी, बताया जा रहा है की मरने वालों में होटल का मालिक और दो बड़े व्यवसायी भी है.
वहीं कई घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ख़बर यह है कि आतंकियों ने कुछ लोगों को बंधक भी बना रखा था, जिसके बाद करीब 14 घंटों तक चले कॉम्बिंग ऑपरेशन में सभी आतंकियों को मार गिराया गया.
मिली जानकारी के अनुसार होटल के अंदर आतंकी घुस गए थे, और गोलीबारी कर रहे थे, वहीं इस दौरान 2 विस्फोट भी हुए. जिससे आसपास के लोगों में डर का माहौल बन गया था.
अल-शबाब समूह ने ली जिम्मेदारी
अल-क़ायदा से जुड़े आतंकी संगठन अल-शबाब ने मोगदिशु में हुए इस आतंकी हमले की जिम्मेदारी ली है, इसके पहले भी इस आतंकी संगठन ने सोमालिया में मौजूद अफ्रीकन यूनियन की संगठित फौजों पर दर्दनाक हमले किये थे. जिसमे अफ्रीकन यूनियन के 170 से ज्यादा सैनिक मारे गए थे.
सुरक्षा अधिकारी भी हुए घायल
सोमालियाई पुलिस के मेजर हसन दाहिर ने बताया कि, सुरक्षा बलों और जिहादी समूह के लड़ाकों के बीच हुई इस मुठभेड़ में मोगादिशु के खुफिया प्रमुख मुहीदीन मोहम्मद और दो सुरक्षा अधिकारी भी घायल हुये. वहीं घटनास्थल पे मौजूद लोगों के मुताबिक, पहले विस्फोट के कुछ ही देर बाद दूसरा विस्फोट हुआ. इन दोनों विस्फोटो के चलते सुरक्षा बल व होटल के अंदर मौजूद लोग हताहत हुए, जिन्हे आनन-फानन अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद से इलाके की पूरी घेराबंदी कर दी गई थी.
कुशाग्र उपाध्याय
Sandhya Halchal News