Cricket: इरफान पठान की पहली फिल्म ‘Cobra’ का ट्रेलर रिलीज़, सुरेश रैना ने दिया मजेदार रिएक्शन

Cricket: इरफान पठान की पहली फिल्म ‘Cobra’ का ट्रेलर रिलीज़, सुरेश रैना ने दिया मजेदार रिएक्शन

टीम इंडिया (India) के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर इरफान पठान (Irfan Pathan) अपनी पहली फिल्म कोबरा (Cobra Film) के साथ फैंस का मनोरंजन करने के लिए तैयार हैं. ये फिल्म 31 अगस्त 2022 को थियेटरों में रिलीज़ की जाएगी.

पठान के साथ इस फिल्म में साउथ इंडियन स्टार चियान विक्रम (Chiyaan Vikram) और KGF स्टार श्रीनिधि शेट्टी (Srinidhi Shetty) लीड रोल में नजर आएंगी. इस फिल्म को अजय ज्ञानमुथु ने निर्देशित किया है, और एआर रहमान (AR Rahman) ने संगीत दिया है. इसका ट्रेलर (Trailer) गुरुवार (25 अगस्त) को लॉन्च कर दिया गया है. 

इस खबर से जुड़ा पूरा वीडियो देखने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें:-

https://youtu.be/RGsq4I9_r2g

आपको बता दें कि, फिल्म ‘कोबरा' से इरफान पठान (Irfan Pathan Debut Film) फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने जा रहे हैं. कोबरा में वो तुर्की के एक इंटरपोल एजेंट असलान यिलमाज़ के किरदार में नज़र आयेंगे. इससे पहले पूर्व क्रिकेटर ने फिल्म की शूटिंग के बारे में बातचीत करते हुए कहा था कि, अपनी पहली तमिल फिल्म में काम करते समय उन्होंने शानदार पल बितायें हैं.

विक्रम और श्रीनिधि के साथ-साथ इरफ़ान पठान इस फिल्म में अहम रोल निभाते नजर आएंगे. इस फिल्म का ट्रेलर फैंस को बहुत पसंद आ रहा है. 

भारतीय टीम के मशहूर क्रिकेटर और इरफान पठान के दोस्त सुरेश रैना (Suresh Raina) ने फिल्म का ट्रेलर अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर कर उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. वहीं सुरेश रैना के इस ट्वीट का जवाब देते हुए इरफान ने उनका धन्यवाद किया.

मोहम्मद आमिर