Hardoi: सपा जिला अध्यक्ष की अगुवाई में 356 नए सदस्यों को पार्टी की सदस्यता दिलाई गई

Hardoi: सपा जिला अध्यक्ष की अगुवाई में 356 नए सदस्यों को पार्टी की सदस्यता दिलाई गई

हरदोई (Hardoi) जिले की तहसील शाहाबाद (Shahabad) में समाजवादी पार्टी जिला अध्यक्ष की अगुवाई में 356 नये सदस्यों को पार्टी से जोड़ा गया। शाहाबाद नगर के सपा नेता नईम अंसारी (Naeem Ansari) व नगर अध्यक्ष अहमर खां (Ahmar Khan) के द्वारा समाजवादी सदस्यता शिविर आयोजित किया गया।

सदस्यता शिविर में समाजवादी पार्टी के नि० जिलाध्यक्ष जितेंद्र वर्मा (Jitendra Verma) उर्फ़ जीतू ने बतौर मुख्यतिथि सदस्यता में आये लोगों को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता दिलाई समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष जितेंद्र वर्मा उर्फ़ जीतू ने बताया कि नौजवान बड़ी संख्या में 20 रू सदस्यता शुल्क जमा करके प्राथमिक सदस्य बन रहें है। 

उन्होंने कहा कि सदस्यता लेने के लिए नौजवानों, माताओं व बहनों में अच्छा खासा उत्साह है। उन्होंने कहा समाजवादी पार्टी नौजवानों, महिलाओं, गरीबों, मजदूरों के हक की लड़ाई लड़ने वाली पार्टी है इसलिए नौजवान, महिलाएं गरीब सभी पार्टी के सदस्य बन रहें है. उन्होंने कहा कि, बीजेपी सरकारब से जनता ऊब चुकी है। 

यह बीजेपी (BJP) सरकार जनविरोधी सरकार है. बीजेपी सरकार में नौजवान बेरोजगार होते जा रहें है. प्रदेश बेरोजगारी में व देश, विश्व में बेरोजगारी में नंबर एक पर है. और यही बीजेपी की उपलब्धि है। 

आने वाले नगरपालिका लोकसभा चुनाव में जनता बीजेपी को सबक सिखाएगी आने वाला वक्त समाजवादी लोगों का होगा यह जनता की आवाज है. सपा जिलाध्यक्ष ने बताया शहाबाद में 3 घंटे में 356 लोगों ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता ली है.

इस अवसर पर नईम अंसारी ( Naeem Ansari), नगर अध्यक्ष अहमर (City President Ahmar), डॉ नसीम खां (Dr. Naseem Khan), शोएब खां (Shoaib Khan,), हनीफ (Hanif), हरिओम शुक्ला (Hari Om Shukla), सरस्वती कश्यप (Saraswati Kashyap), रामवती कश्यप (Ramvati Kashyap), अंजू कश्यप (Anju Kashyap), आशीष यादव ( Ashish Yadav) सहित पार्टी के पदाधिकारी मौजूद रहे।

अखिलेश बाथम