सिंगर राहुल जैन के खिलाफ हुई एफआईआर: सिंगर बोले, बेबुनियाद है आरोप

सिंगर राहुल जैन के खिलाफ हुई एफआईआर: सिंगर बोले, बेबुनियाद है आरोप

बॉलीवुड सिंगर और म्यूजिक कंपोजर राहुल जैन (Rahul Jain) इस समय बड़ी मुश्किल में फंसे हुए है।

ओशिवारा (Oshiwara) पुलिस स्टेशन में उनके खिलाफ एक 30 वर्षीय महिला कॉस्ट्यूम स्टाइलिस्ट (Costume Stylist) के साथ रेप के आरोप में एफआईआर (FIR) दर्ज की जा चुकी है।

महिला कॉस्ट्यूम स्टाइलिस्ट का कहना है कि इंस्टाग्राम के जरिए सिंगर ने उनके काम की तारीफ की थी।

महिला ने आगे बताया की सिंगर ने उन्हें अपने फ्लैट में मिलने की बात कही और पर्सनल कॉस्ट्यूम स्टाइलिस्ट के तौर पर अपॉइंट करने की गारंटी भी दी।

अधिकारीयों द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक 11 अगस्त को महिला मिलने के लिए उनके फ्लैट गई जहां सिंगर बहाने से उन्हें बैडरूम ले गया और उसके साथ रेप किया।

महिला द्वारा विरोध पर सिंगर ने उन्हें मारा और सबूत भी मिटाने की कोशिश की।

सिंगर जैन के खिलाफ पहले भी एक महिला लिरिक्स राइटर (Lyrics Writer) ने रपे केस दर्ज किया, जिसमे सिंगर को न्याय मिल गया थी।

पुलिस ने जब सिंगर जैन को संपर्क किया तो उन्होंने कहा हो सकता है ये दोनों महिला मिली हुई है और ये सारे आरोप फर्जी है।

हेमलता बिष्ट