Entertainment: 125 करोड़ में साइन हुये अल्लू अर्जुन, जनवरी में होगी फिल्म रिलीज़
अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की फिल्म 'पुष्पा द राइज' को एक अलग ही पहचान मिली थी, और इसे दर्शको द्वारा खूब पसंद किया गया था. अब इस फिल्म के दूसरे पार्ट की भी शूटिंग बहुत जल्द शुरू होने वाली है. हाल ही में इसके लिए एक पूजा भी आयोजित की गई थी, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर आई थीं.
पहले पार्ट का नाम जहां 'पुष्पा द राइज' था, वहीं दूसरे पार्ट का नाम 'पुष्पा द रूल' होगा. इंस्टाग्राम से यह जानकारी शेयर की गई है कि, यह फिल्म अगले साल जनवरी में रिलीज़ होगी.
आपको बता दें कि, इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिये बताया गया है कि, अल्लू अर्जुन इस फिल्म के लिए 125 करोड़ रुपये ले रहे हैं. वहीं सुकुमार इसके लिए 50 करोड़ और अभिनेत्री रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) 5 करोड़ रुपये ले रही हैं. जनवरी में दुनियाभर की स्क्रीन पर इस फिल्म को रिलीज़ किया जाएगा. सोशल मीडिया पर फैन्स भी इस पोस्ट पर जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं. ज्यादातर फैन्स कह रहे हैं कि, उन्हें इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है.
मिली जानकारी के अनुसार सितंबर के तीसरे हफ्ते में अल्लू अर्जुन "पुष्पा 2" की शूटिंग शुरू कर सकते हैं. वहीं कुछ समय के बाद रश्मिका मंदाना भी फिल्म की शूटिंग में शामिल हो जाएंगी.
मोहम्मद आमिर
Sandhya Halchal News