Sikkim: भारतीय सेना का ट्रक हुआ दुर्घटनाग्रस्‍त, तीन जेसीओ सहित 16 जवानों की मौत 4 घायल

Sikkim: भारतीय सेना का ट्रक हुआ दुर्घटनाग्रस्‍त, तीन जेसीओ सहित 16 जवानों की मौत 4 घायल
Army Truck Accident

उत्तरी सिक्किम (North Sikkim) के जेमा में आज सेना का एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त (Truck Crash) हो गया. इस दर्दनाक सड़क हादसे में भारतीय सेना (Indian Army) के 16 जवानों (Soldiers) की मौत हो गई. दुर्घटनाग्रस्त वाहन तीन वाहनों के काफिले में शामिल था. काफिला चटन (Chatan) से सुबह थंगू (Thangu) की ओर जा रहा था. तभी जेमा के रास्ते में वाहन एक तीखे मोड़ पर खड़ी ढलान पर फिसल गया.

आपको बता दे कि, हादसे के बाद तुरंत बचाव अभियान शुरू किया गया और चार घायल सैनिकों को हवाई मार्ग से निकाला गया. हादसे में तीन जूनियर कमीशंड अधिकारियों (Junior Commissioned fficers) और 13 सैनिकों की मौत हो गई. भारतीय सेना की ओर से मृत जवानों (Dead Soldiers) के शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की गई है.

बता दे कि, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने दुर्घटना में जवानों की मौत पर दुख व्यक्त किया है. उन्होंने ट्वविटर पर ट्वीट किया कि, ''उत्तरी सिक्किम में एक सड़क दुर्घटना के कारण भारतीय सेना के जवानों की मौत से गहरा दुख हुआ. राष्ट्र उनकी सेवा और प्रतिबद्धता के लिए हृदय से आभारी है.''

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि, ''शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं. जो लोग घायल हुए हैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं.''