Delhi: घर के बाहर बैठी महिला को बदमाशों ने मारी गोली, पुलिस जाँच में जुटी

Delhi: घर के बाहर बैठी महिला को बदमाशों ने मारी गोली, पुलिस जाँच में जुटी

देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में एक दिल को दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां 55 वर्षीय महिला को बदमाशों ने गोली मार दी. यह वारदात तब हुई जब महिला अपनी बेटी और पोती के साथ घर के बाहर बैठी हुई थी.

आपको बात दें कि, यह मामला दिल्ली के आउटर नॉर्थ इलाके का हैं, जहाँ राजस्थान (Rajasthan) से ये महिला शाहबाद डेयरी थाना क्षेत्र के प्रकाश विहार में अपनी बेटी के घर आई हुई थी. रात के समय महिला घर के बाहर सोफे पर बैठी हुई थी, तभी दो बदमाश बाइक पर आयें और महिला पर गोली चला दी, गोली लगने से महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है. महिला का नाम संतरा हैं। पुलिस (Police) ने मामला दर्ज कर लिया हैं और जाँच शुरू कर दी हैं, साथ ही आसपास में लगे सीसीटीवी (CCTV) कैमरें को चेक कर रही हैं. परिवार का कहना है कि, बदमाश लूट के इरादे से आये थे.

मोहम्मद आमिर