Shahdara: रेस्तरां के नाम पर चल रहा था हुक्का बार, पुलिस ने छापेमारी कर जब्त किया सामान
शाहदरा (Shahdara) के विशेष कर्मचारियों की टीम ने बीते शनिवार को रेस्तरां बार के नाम पर नशीला हुक्का परोसने वाले बार में छापेमारी की. सूत्रों के हवाले से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने कड़कड़डूमा मार्केट स्थित बूगी वूगी नाम के रेस्तरां बार में छापा मारा. छापा मारने के दौरान वहां से हुक्का पाइप, चिलम के साथ 4 हुक्का और 40 टोबैको हुक्का फ्लेवर मिला जिसे जब्त कर लिया गया हैं
आपको बता दें कि, रेस्तरां के मालिक के पहचान सुदेश चंद के बेटे विवेक (41) के रूप में हुई है, जो गाजियाबाद (Ghaziabad) के इंदिरापुरम के न्याय खंड का रहने वाला है. पुलिस (Police) के अनुसार रेस्तरां में छापेमारी के बाद रेस्तरां के मालिक से पूछताछ की गई हैं. जांच पूरी होने के बाद आगे की कार्यवाई की जायेगी.
मोहम्मद आमिर
Sandhya Halchal News