Raju Srivastava: 15 दिन बाद होश में आए राजू श्रीवास्तव, हालत में लगातार हो रहा सुधार

Raju Srivastava: 15 दिन बाद होश में आए राजू श्रीवास्तव, हालत में लगातार हो रहा सुधार

मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) बीते कई दिनों से अस्पताल (Hoaspital) में भर्ती हैं। 10 अगस्त को वर्कआउट (Workout) करते समय दिल का दौरा पड़ने के बाद से ही वह हॉस्पिटल में बेहोश है। उनका इलाज दिल्ली (Delhi) के एम्स (AIIMS) में जारी है। 

15 दिनों से अपने जीवन के लिए संघर्ष कर रहे राजू श्रीवास्तव अब भी वेंटिलेटर (Ventilator) पर हैं। ऐसे में उनके फैंस (Fans) और चाहने वाले लगातार उनके जल्द ठीक होने की प्रार्थना कर रहे हैं। 

आपको बत दे कि, राजू श्रीवास्तव के फैंस के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। 15 दिन से अस्पताल में भर्ती राजू श्रीवास्तव को आखिरकार होश आ गया है। निजी सचिव गर्वित नारंग (Private Secretary Garvit Narang) ने बताया- 'राजू श्रीवास्तव को सुबह 8ः10 बजे होश आ गया है. इसके बाद 9 बजे डॉक्टर्स की टीम ने राजू की कंडीशन को भी चेक किया।

राजू श्रीवास्तव की सेहत के बारे में उनका परिवार और उनके करीबी लोग लगातार फैंस के साथ अपडेट्स शेयर कर रहे हैं। इसी बीच अब कॉमेडियन के मैनेजर ने राजू की सेहत के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि कॉमेडियन की हालात अभी स्थिर है और वह धीरे-धीरे ठीक हो रहे हैं।


मोहम्मद अनवार खान