प्रधानमंत्री जी, पूरा देश आपकी कथनी और करनी में अंतर देख रहा है: कांग्रेस नेता राहुल गांधी
कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने गुजरात (Gujrat) के बिलकिस बानो मामले में बलात्कार (Rape) एवं हत्या (Murder) के 11 दोषियों की रिहाई को लेकर बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर आरोप लगाते हुये कहा कि, प्रधानमंत्री की कथनी और करनी में अंतर पूरा देश देख रहा है.
कांग्रेस नेता ने इस मामले को लेकर प्रधानमंत्री को उस समय निशाने पर लिया, जब बीते सोमवार को स्वतंत्रता दिवस (Independence day) के अवसर पर उन्होंने लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में कहा था कि भारत की तरक्की के लिए महिलाओं का सम्मान एक महत्वपूर्ण स्तंभ है.
प्रधानमंत्री ने नारी शक्ति का समर्थन करने की आवश्यकता पर जोर दिया था.
आपको बता दें गुजरात में बिलकिस बानो सामूहिक बलात्कार मामले में उम्रकैद की सजा पाए सभी 11 दोषियों को बीते सोमवार को रिहा कर दिया गया.
वहीं अब इस मामले पर राहुल गांधी ने सरकार पर तंज मारा है. राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, " 5 महीने की गर्भवती महिला से बलात्कार और उनकी 3 साल की बच्ची की हत्या करने वालों को 'आज़ादी के अमृत महोत्सव' के दौरान रिहा किया गया.
नारी शक्ति की झूठी बातें करने वाले देश की महिलाओं को क्या संदेश दे रहे हैं? प्रधानमंत्री जी, पूरा देश आपकी कथनी और करनी में अंतर देख रहा है."
मोहम्मद आमिर
Sandhya Halchal News