विमान के अंदर सिगरेट का कश लेते हुए नज़र आये सोशल मीडिया इन्फ्लुएन्सर: लोगो ने उठाये सवाल

विमान के अंदर सिगरेट का कश लेते हुए नज़र आये सोशल मीडिया इन्फ्लुएन्सर: लोगो ने उठाये सवाल

स्पाइसजेट (SpiceJet) के विमान के अंदर सोशल मीडिया इन्फ्लुएन्सर सिगरेट पीते नज़र आ रहे हैं. जिसके बाद अधिकारियों ने उनके विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया.

सोशल मीडिया (Social Media) पर बड़े स्तर पर शेयर किए गये एक वीडियो (Video) में सोशल मीडिया इन्फ्लुएन्सर और गुरुग्राम निवासी बॉबी कटारिया को विमान की सीट पर सिगरेट जलाकर लेटे हुए दिखाई दिए.

वीडियो कटने से पहले वे सिगरेट का कश लेते हुए नज़र आ रहे हैं. लोगों ने ट्वीटर (Twitter) पर नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) के सामने इस मामले को उठाया. 

आपको बता दें मिली जानकारी के अनुसार इस पुरानी घटना को लेकर केस दर्ज किया गया है और उचित कार्रवाई की जाएगी. 

बलविंदर कटारिया (Balwinder Kataria) ने स्पाइसजेट की उड़ान से दुबई (Dubai) से नई दिल्ली (New Delhi) की यात्रा की थी.

उनके इंस्टाग्राम /फेसबुक पेज (Instagram/Facebook Page) पर वीडियो उपलब्ध नहीं है. पहले विमानन सुरक्षा द्वारा कार्रवाई की गई थी. 

कटारिया इस मामले को लेकर अपने वैरिफाइड इंस्टाग्राम के जरिये इसका बचाव करते हुये दिखाई दिए.

इस घटना की न्यूज रिपोर्टों को पोस्ट कर कटाक्ष करते हुए इससे टीआरपी (TRP) बढ़ाने की एक कोशिश बताया.

उन्होंने कहा कि सिर्फ टीआरपी की जरूरत है. कुछ भी बोलिए और नेताओं को बिजी रखिए.

मोहम्मद आमिर