पटना में 14 करोड़ की डकैती: मास्टर माइंड ने सर्जरी कराकर बदला चेहरा

पटना में 14 करोड़ की डकैती: मास्टर माइंड ने सर्जरी कराकर बदला चेहरा

बाकरगंज में सोने के जेवरात का थोक कारोबार करने वाले एसएस ज्वेलर्स में बीते शुक्रवार को दिनदहाड़े 14.14 करोड़ की डकैती को पटना और जहानाबाद के अपराधियों ने अंजाम दिया है. 

घटनास्थल से दुकानदारों द्वारा दबोचा गया अपराधी साधु पुलिस के लिए तुरुप का पत्ता साबित हुआ है. 

साधु से पूछताछ के बाद पुलिस उसे साथ लेकर 36 घंटे से लगातार दबिश दे रही है. साधु मूल रूप से जहानाबाद का रहने वाला है.

पूछताछ में उसने अपने तीन साथियों का नाम और पता उगल दिया है, जबकि दो अन्य की पहचान नहीं बता पाया.

पुलिस उसे साथ लेकर जहानाबाद, वैशाली, अरवल और पटना के करीब 11 ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.

मास्टरमाइंड रवि पेशेंट उर्फ मास्टरजी ने हुलिया बदल लिया है.

पटना सिविल कोर्ट परिसर से फरार होने के बाद उसने अपने चेहरे और हेयरस्टाइल में बदलाव कर लिया ताकि पुलिस उसे पहचान नहीं पाए.

पुलिस ने इस मामले में आइपीसी की धारा 397 (डकैती) के तहत प्राथमिकी दर्ज की है.

इस मामले में दुकानदार संजीव कुमार और उनके बेटे यशराज के बयान पर पकड़े गए अपराधी साधु और अन्य अज्ञात को आरोपित बनाया गया है. 

वारदात में शामिल पांचों डकैतों की गिरफ्तारी के लिए नौ टीमें बनाई गई हैं, जिनमें 40 से 45 पदाधिकारी, जवान से लेकर रंगदारी सेल की टीम है. 

वहीं, सधानिय पुलिस की टीम बाकरगंज से गांधी मैदान और ठाकुरबाड़ी रोड में 101 से अधिक कैमरों को खंगाल चुकी है.

देर शाम तक पुलिस साधु के करीबी सहित 13 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. 

एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने बताया कि अब तक जांच में पता चला कि वारदात में पटनाजहानाबाद के अपराधी शामिल हैं. 

सभी की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी और सोना बरामदगी में पुलिस जुटी है. जल्द ही मामले का उद्भेदन किया जाएगा. 

पुलिस सूत्रों के मुताबिक वारदात के कुछ देर बाद ही साधु की गिरफ्तारी के बाद रवि का नाम सामने आ गया. पुलिस को रवि नाम के दो बदमाशों पर संदेह है. 

एक जहानाबाद का है. हालांकि, जिस तरह अपराध को अंजाम दिया गया और अपराध की शैली अपनाई गई, 

उसके हिसाब से पुलिस रवि पेशेंट की तलाश कर रही है. 

उसका वैशाली से भी कनेक्शन है, जहां पूर्व में उसकी गर्लफ्रेंड के घर पुलिस ने दबिश दी थी.

पुलिस वहां भी पहुंच गई. रवि पेशेंट का कनेक्शन पुनपुन और खेमनीचक तथा पटना सिटी से भी है. 

उसके कुछ साथी पुनपुन के हैं. रवि पेशेंट पटना सिटी के आलमगंज थाना क्षेत्र के सादिकपुर इलाके का रहने वाला है.

मोहोम्म अनवार खान