रायगढ़ में संदिग्ध नाव से एके-47 राइफल बरामद: इलाके में हाई अलर्ट घोषित

रायगढ़ में संदिग्ध नाव से एके-47 राइफल बरामद: इलाके में हाई अलर्ट घोषित

महाराष्ट्र (Maharashtra) के रायगढ़ (Raigarh) में बड़ी साजिश से पर्दा उठा हैं। रायगढ़ में दो संदिग्ध बोट (Boat) से एके-47 रायफल (AK-47 Rifle) और विस्फोटक बरामद हुए हैं। साथ ही इन नावों पर जिलेटिन की छड़ें और कारतूस भी रखे मिले हैं। घटना के बाद पुलिस ने इलाके में हाई अलर्ट (High Alert) घोषित किया है। 

पुलिस का कहना है कि, "रायगढ़ जिले के हरिहरेश्वर समुद्र तट पर दो संदिग्ध बोट मिली है, जिस पर ये एके-47 रखी हुई थी। पुलिस ने इलाके में हाई अलर्ट घोषित किया है साथ ही सर्च ऑपरेशन भी चलाया है। आसपास के लोगों से पूछताछ कर पता लगाया जा रहा है कि हथियारों को लेकर आ रही नाव पर क्या किसी संदिग्ध को देखा गया है। इस बीच शुरुआती जांच में किसी आतंकी ऐंगल की बात सामने नहीं आई है"।

इसी बीच मामले को लेकर एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) सरकार का बयान सामने आया है। मंत्री दीपक केसरकर (Deepak Kesarkar) ने कहा है कि "ये गंभीर मसला है और मामले की जांच शुरू हो गई है। महाराष्ट्र और मुंबई में समुद्र के रास्ते आतंकी साजिश का पहले भी अलर्ट आता रहा है। ऐसे में इस घटना को सामान्य नहीं माना जा सकता। पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां छानबीन में जुटी हैं कि यह किसी बड़े आतंकी हमले की तैयारी तो नहीं थी"।

जानकारी के अनुसार, मौके से कुल दो बोट मिली हैं। पहला श्रीवर्धन तहसील के हरिहरेश्वर बीच (Beach) पर जिसमें से तीन AK-47 राइफल मिली हैं। और दूसरा भरण खोल के किनारे पर जिसमें लाइफ जैकेट और कुछ डॉक्यूमेंट (Document) मिले हैं। बता दें कि बोट में कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था। 1993 मुंबई ब्लास्ट और 26 /11 आतंकी हमले को ध्यान में रखते हुए प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है और जांच की जा रही है।

महिमा शर्मा