Pakistan: कराची के पुलिस प्रमुख कार्यालय पर आतंकी हमला, पांच हमलावर सहित चार अन्य की मौत

Pakistan: कराची के पुलिस प्रमुख कार्यालय पर आतंकी हमला, पांच हमलावर सहित चार अन्य की मौत
Karachi Police Office Pakistan

तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) ने पाकिस्तान (Pakistan) की नाक में दम कर रखा है. एक तरफ पाकिस्तान जहां आर्थिक तंगी से जूझ रहा है. वहीं आतंकवाद ने भी पड़ोसी देश का जीना दुस्वार कर रखा है. TTP ने शुक्रवार की शाम कराची पुलिस प्रमुख के कार्यालय (Karachi Police Chief's Office) पर धावा बोलने के बाद पाकिस्तान में और हमलों की चेतावनी दी है. TTP ने शनिवार को एक बयान में कहा कि, वह पुलिस पर आगे भी हमला जारी रखेगा। 

TTP ने जारी बयान में कहा कि, ‘पुलिसकर्मियों को गुलाम सेना के साथ हमारे युद्ध से दूर रहना चाहिए, अन्यथा शीर्ष पुलिस अधिकारियों की सुरक्षित पनाहगाहों पर हमले जारी रहेंगे.’ बयान में आगे कहा गया है, ‘हम सुरक्षा एजेंसियों को एक बार फिर चेतावनी देना चाहते हैं कि, वे फर्जी मुठभेड़ों में निर्दोष कैदियों को शहीद करना बंद करें, अन्यथा भविष्य में होने वाले हमलों की तीव्रता और अधिक गंभीर होगी.’

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, पाकिस्तान के सबसे घनी आबादी वाले शहर कराची में शुक्रवार को TTP के हथियारबंद आतंकवादियों ने पुलिस प्रमुख कार्यालय पर हमला कर दिया था. इस हमले में TTP के पांच आतंकवादी और चार अन्य लोग मारे गए थे. कराची पुलिस प्रमुख कार्यालय पर शुक्रवार को शाम 7:10 बजे हमला किया गया था. इसके बाद में आतंकियों से पुलिस ने पुलिस प्रमुख कार्यालय को खाली करा लिया था.