भारतीय पर्यटकों के प्रवेश पर नेपाल ने लगाई रोक, स्वदेश वापस जाने को कहा

भारतीय पर्यटकों के प्रवेश पर नेपाल ने लगाई रोक, स्वदेश वापस जाने को कहा

नेपाल (Nepal) ने भारतीय पर्यटकों (Indian Tourists) के कोरोना संक्रमित पाए जाने पर उनकी एंट्री पर रोक लगा दी है।

पश्चिमी नेपाल के बैताडी (Baitadi) जिले में झूलाघाट सीमा बिंदु के माध्यम से चार भारतीय पर्यटक नेपाल में दाखिल हुए थे।

संक्रमित पाए जाने पर उन्हें स्वदेश वापस जाने को कहा गया।

बैताडी में स्वास्थ्य कार्यालय के सूचना अधिकारी बिपिन लेखक (Bipin Lekhak) ने कहा, ‘‘हमने भारतीयों की कोविड-19 (COVID-19) जांच को भी तेज कर दिया है।’’

उन्होंने कहा भारत से आये नेपाली नागरिक कोरोना संक्रमित पाए गए, इसीलिए कोरोना वायरस से संक्रमित भारतीय पर्यटकों के प्रवेश में रोक लगाने का कदम उठाया गया है।

कोरोना वायरस का खतरा बैताडी जिले में काफी ज्यादा है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार भारत में संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 4,41,74,650 और मरने वालो की संख्या 5,26,772 पर पहुंच गयी है।

हेमलता बिष्ट